डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए अच्छी खबर है. हमेशा टीम इंडिया को एक्शन मोड में देखने की चाह रखने वालों को अब एक बार में ही पता चलने वाला है कि उनकी फेवरेट टीम इंडिया आने वाले समय में कितने आईसीसी मैच खेलेगी, किसके साथ खेलेगी और कब खेलेगी. ICC ने बुधवार को मेन्स फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP 2023-2017) रीलीज कर दिया है.
ये तीनों फॉर्मेट्स का फुल मेंबर्स यानी सभी 12 टीमों का इंटरनेशनल कैलेंडर है. इस कैलेंडर के हिसाब से अगले पांच साल में आईसीसी के 777 इंटरनेशनल मैच होने हैं. जिसमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी20 मैच होंगे. पिछली बार के 2023 से 2027 के मुकाबले ये ज्यादा है. क्योंकि इससे पिछले वाले एफटीपी साइकल में 694 इंटरनेशनल मैच हुए थे.
भारत कितने मैच खेलेगा
कैलेंडर के हिसाब से टीम इंडिया 2023 में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप से पहले 27 वनडे मैच खेलेगी. जब कि 18 अगस्त 2022 से फरवरी 2027 के बीच भारतीय टीम 44 टेस्ट, 63 वनडे और 76 टी20 मैच खेलेगी. ये मैच आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट जैसे कि वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी से इतर होंगे.
सहवाग ने 19 साल बाद किया खुलासा, आखिर क्यों अफरीदी लगातार दे रहा था सचिन को गाली?
एक और खास बात है कि भारत 1992 के बाद अब 30 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज दो बार खेलेगी. जब कि लंबे अरसे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चार मैचों की होती आ रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली ये सीरीज बेहद अहम रहेगी. एफटीपी कैलेंडर के हिसाब से पांच टेस्ट मैच वाली पहली सीरीज दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया में 2024-25 में खेली जाएगी.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 2025 से 2027 के बीच भारत आएगा और पांच टेस्ट मैच वाली दूसरी सीरीज खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया के अलावा टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. पूरे एफटीपी में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच इंग्लैड (22) फिर ऑस्ट्रेलिया (21) और फिर भारत (20) खेलेगा.
शोएब अख्तर ने हरभजन और युवराज सिंह को होटल के रूम में पीटा! जानें क्या था पूरा मामला
Men’s Future Tour Program for 2023-27 announced 📢
— ICC (@ICC) August 17, 2022
Details 👇https://t.co/33MN4USU6L
आईसीसी के कैलेंडर से क्रिकेट फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि आने वाले समय में उन्हें क्रिकेट के मैदान पर भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Team India FTP 2023-2027: 44 टेस्ट, 63 वनडे, 76 टी20 खेलेगी टीम इंडिया, 30 साल बाद हुआ ये काम