चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के लिए भारतीय टीम तैयार है. लेकिन अभी तक इसका ऐलान ही हो सका है. भारत के क्रिकेट फैंस स्क्वॉयड का ऐलान लंबे समय से कर रहे हैं. वैसे 12 जनवरी को टीम का ऐलान होना था. मगर बीसीसीआई ने इसमें देरी की है.
मगर अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा. जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर से सवाल - जवाब भी किए जाएंगे.
जानें कब होगा भारतीय टीम का ऐलान
बीसीसीआई की चयन सीमित ने उन खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए है. जिनको चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आना है. बस इसके ऐलान की ही देरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 18 जनवरी यानी शानिवार को भारतीय टीम का ऐलान होगा.
वही समय की बात करें तो ये करीब साढ़े 12 बजे के करीब होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ही टीम का ऐलान करेंगे. अभी तक ये तय नहीं हो सका है कि जसप्रीत बुमराह टीम होंगे या नहीं. कल इसका भी खुलासा हो जाएगा.
बुमराह और कुलदीप को लेकर कल होगा खुलासा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच की पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह की कमर में सूजन आ गई थी. जिसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की है.
वही अभी तक उनके चोट पर कोई अपडेट भी सामने नहीं आई है. कल जब टीम का ऐलान होगा. तब उनके चोट को लेकर खुलासा हो जाएगा. वही कुलदीप यादव भी अभी एनसीए में समय बीत रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम तैयार, जानें कब और कितने बजे होगा स्क्वॉयड का ऐलान