आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 203-25 की प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम ने एक बार फिर नंबर-1 की कुर्सी हासिल कर ली है (WTC Points Table). रविवार को वेलिंग्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों न्यूजीलैंड के हार की वजह से टीम इंडिया के सिर नंबर-1 का ताज सजा. कीवी टीम को 172 रन से हार का सामना करना पड़ा. जिसका उन्हें डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान हुआ. न्यूजीलैंड की टीम ने घर में मुकाबला गंवाने के साथ नंबर-1 की पोजिशन भी गंवा दी. कीवी टीम दूसरे पायदान पर खिसक गई है, वहीं टीम इंडिया टॉप पर पहुंच गई है.
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन में 29 फरवरी से शुरू हुआ. इस टेस्ट से पहले कीवी टीम 75 प्रतिशत अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई थी. इस मुकाबले में हार के बाद अब उनके 60 प्रतिशत अंक ही रह गए हैं. ऐसे में 64.58 प्रतिशत अंकों के साथ भारतीय टीम ने नंबर-1 की कुर्सी हासिल कर ली है. जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के 59.09 प्रतिशत अंक हो गए हैं. कंगारु टीम तीसरे पायदान पर बनी हुई है.
धर्मशाला में जीत दर्ज कर नंबर-1 पोजिशन को मजबूत करना चाहेगा भारत
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट में भारतीय टीम ने दमदार वापसी करते हुए एक मैच रहते ही 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है. अब पांचवां टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में अपनी नंबर-1 की कुर्सी को मजबूत करना चाहेगी. इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में हार भारत को डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में नुकसान पहुंचा सकता है. क्योंकि दूसरे और तीसरे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 मार्च से दूसरा टेस्ट खेला जाना है. अगर टीम इंडिया पांचवां टेस्ट हारती है, तो उन दोनों टीमों में से कोई नंबर-1 पर पहुंच जाएगा.
ऐसा रहा न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का हाल
वेलिंग्टन में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत के बाद कैमरन ग्रीन के नाबाद 174 रन की मदद से पहली पारी में 383 का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 179 पर ही ढेर हो गई. ऐसे में कंगारुओं को 204 रनों की विशाल बढ़त मिली. कीवी टीम ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 164 पर ऑल आउट कर दिया था, लेकिन उन्हें 369 रनों का कठिन लक्ष्य मिला. रन चेज में भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम 196 पर सिमट गई.
ये भी पढ़ें: Shoaib Akhtar के घर आई नन्ही परी, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दिखाई पहली झलक
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
नंबर-1 बनी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया की जीत से हुआ बंपर फायदा