बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को हाल ही में हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. हालांकि तमीम इकबाल अब खतरे से बाहर हैं और अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दरअसल, ढाका प्रीमियर लीग के मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए तमीम के सीने में दर्द हुआ था और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उलके बाद उनका तुरंत ऑपरेशन हुआ. वहीं तमीम इकबाल ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपनी आपबीती सुनाई है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

हार्ट अटैक से बचने पर बोले तमीम इकबाल

तमीम इकबाल ने फेसबुक पर बांग्ला में लिखा, "आप सभी की दुआओं से मैं अब घर वापस आ चुका हूं. इन चार दिन मैंने आस-पास के माहौल का अच्छे से जाना. मुझे एक नया जीवन मिला है. इसमें सिर्फ प्यार और आभार है. मुझे अपने पूरे करियर में आप सभी का प्यार मिला. लेकिन अब मैंने इसे तीव्रता से महसूस किया और मैं बेहद ही अभिभूत हूं."

तमीम इकबाल ने ट्रेनर याकूब चौधरी दलीम के प्रति आभार व्यक्त हुए कहा, "हमारे ट्रेनर याकूब चौधरी दलीम भाई को कैसे धन्यवाद करूं. मुझे वास्तव में नहीं पता है."

तमीम ने CPR और जान बचने को लेकर ये कहा

तमीम इकबाल ने कहा, "मुझे बाद में पता चला. डॉक्टरों ने बताया कि अगर दलीम भाई ने सही समय पर CPR नहीं दिया होता, तो मेरा बच पाना बहुंत मुश्किल होता. पूरी तरह से ठीक होने का रास्ता अभी काफी लंबा है. मुझे और मेरे परिवार को अपनी दुआओं में रखे. सभी का जीवन अच्छा और शांतिपूर्ण हो. सभीके लिए मेरा प्यार."

यह भी पढ़ें- Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
tamim Iqbal gave big statement after saving his life from heart attack Bangladesh cricket team know what he said
Short Title
हार्ट अटैक से जान बचने के बाद Tamim Iqbal ने सुनाई आपबीती
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तमीम इकबाल
Caption

तमीम इकबाल

Date updated
Date published
Home Title

'समय पर नहीं मिलता CPR तो बचना मुश्किल था...' हार्ट अटैक से जान बचने के बाद Tamim Iqbal ने सुनाई आपबीती
 

Word Count
306
Author Type
Author