टीम इंडिया ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत इतिहास रच दिया. बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर पूरा देश जश्न मना रहा है और वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों की वतन वापसी का इंतजार कर रहा है. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि भारतीय खिलाड़ी बारबाडोस में फंस सकते हैं. क्योंकि इस कैरेबियाई देश में 'बहुत खतरनाक' श्रेणी के तूफानी की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में एयरपोर्ट बंद हो सकते हैं. इसे देखते हुए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को बारबाडोस से सकुशल निकालने के लिए वैकल्पिक प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है.


ये भी पढ़ें: वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया पर हुई करोड़ों की बारिश, BCCI ने खोल दी तिजोरी 


सोमवार को थी टीम इंडिया की फ्लाइट

बारिश के खतरे को देखते हुए फाइनल के लिए रविवार को रिजर्व-डे रखा गया था. टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल के अनुसार, टीम इंडिया की फ्लाइट सोमवार को थी. भारतीय खिलाड़ियों को पहले न्यूयॉर्क रवाना होना था और फिर वहां से कनेक्टेड फ्लाइट से दुबई के रास्ते मुंबई पहुंचना था. मगर बारबाडोस में तूफान की संभावना ने टीम इंडिया की वापसी के कार्यक्रम को अनिश्चितता में डाल दिया है.

बीसीसीआई भारतीय टीम को बारबाडोस से निकालने के लिए चार्टर प्लेन किराए पर लेने के लिए विचार कर रहा है. हालांकि इस प्लान में भी बाधा आ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बारबाडोस एयरपोर्ट रविवार 8 बजे से बंद हो सकता है.

बता दें कि सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ी और उनके परिवार और अधिकारियों सहित पूरे भारतीय दल में लगभग 70 सदस्य हैं. ऐसे में बड़े विमान की जरूरत है. कैरेबियाई देशों में ऐसे बड़े विमान नहीं हैं. इसे देखते हुए बीसीसीआई अमेरिका से एक विमान मंगाने का प्रयास कर रहा है. हो सकता है कि जब तक अमेरिका से विमान आए, तब तक एयरोपर्ट खुला ना रहे. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की वतन वापसी में देरी होती दिख रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
T20 World Cup Champion Team India likely to be stuck in Barbados BCCI Planning to hire Charter Plane
Short Title
बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया! वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों की वतन वापसी के लिए BCCI
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
T20 World Cup Champion Team India likely to be stuck in Barbados BCCI Planning to hire Charter Plane
Date updated
Date published
Home Title

बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया! वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों की वतन वापसी के लिए BCCI ने बनाया ये प्लान

 

Word Count
370
Author Type
Author