डीएनए हिंदी: 16 अक्टूबर को श्रीलंका को नामीबिया (SL vs NAM) ने को हराकर वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup) में उलटफेर के साथ शुरुआत की. हालांकि उगले दोनों मुकाबले जीत श्रीलंका ने सुपर 12 में जगह बना ली लेकिन नामीबिया को बाहर का रास्ता देखना पड़ा. क्वालीफायर (T20 World Cup Qualifiers) में 8 टीमें भाग ले रहे थी जिसमें से 4 टीमों ने अगले दौर में जगह बना ली है. ग्रुप ए से श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने क्वालीफाई किया तो ग्रुप बी से जिम्बाब्वे और आयरलैंड ने अगले दौर में जगह बनाई. क्रिकेट जगत के लिए निराशाजनक खबर ये रही कि दो बार की विश्व चैंपियन ग्रुप बी में सिर्फ एक मैच जीतने में सफल रही और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
सुपर 12 में क्वालीफाई करने वाली टीमें
ग्रुप ए में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स और यूएई को हराया तो नीदरलैंड्स ने नामीबिया और यूएई को मात दी. ग्रुप बी में दो बार की विश्व चैंपियन सिर्फ एक मैच जीत सकी और वह ग्रुप में चौथे स्थान पर रही. जिम्बाब्वे और आयरलैंड ने दो-दो मुकाबले जीते और सुपर 12 में जगह बनाई. अब सुपर 12 में भी दो ग्रुप बनाए गए हैं. ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, श्रीलंका और आयरलैंड की टीम शामिल है तो ग्रुप 2 में भारत,पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका है.
T20 World Cup IND vs PAK: मेलबर्न की पिच पर किसका पलड़ा होगा भारी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. ग्रुप 1 में तीन विश्ववितेजा टीमें हैं तो ग्रुप 2 में सिर्फ भारत और पाकिस्तान ऐसी टीमें हैं जिन्होंने विश्वकप का खिताब जीता है. 22 अक्टूबर को दोनों मुकाबले ग्रुप 1 के खेले जाएंगे तो 23 अक्टूबर को पहला मुकाबला ग्रुप 1 में शामिल श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा और दूसरा मुकाबला ग्रुप 2 का पहला मुकाबला होगा जो मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सुपर 12 की टीमें हुई तय, जानें भारत के ग्रुप में कौन-सी टीमों ने किया क्वालीफाई