डीएनए हिंदी: श्रीलंका की टीम टी20 वर्ल्ड कप (World Cup 2022) में एशिया कप वाला कारनामा दोहराने के लिए उतरेगी. टीम ने पाकिस्तान और भारत जैसी मजबूत टीमों को हराकर एशिया कप का खिताब जीता था. इस वक्त श्रीलंकाई खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं. हालांकि वर्ल्ड कप जीतना इस टीम के लिए इतना आसान नहीं रहने वाला है. मजबूत और युवा टीम के सामने फिलहाल कई चुनौतियां भी हैं. समझें इस टीम की ताकत और कमजोरी. 

बल्लेबाजी और ऑलराउंडर हैं टीम की ताकत
श्रीलंका के पास एक से बढ़कर एक टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं. इस टीम की ताकत की बात की जीए तो इनके पास टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों के साथ काफी अच्छे ऑलराउंडर भी हैं. एशिया कप में भानुका राजपक्षे ने अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. सलामी बल्लेबाज पथुम निसानका और कुसल मेंडिस हैं, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ ताड़तोड़ रन बना सकते हैं. टीम की ताकत बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. वनिंदु हसरंगा दासुन शनाका भी किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी करने के साथ ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं. धनंजया डी सिल्वा भी मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के साथ ही गेंदबाजी में बीच के ओवरों में विकेट चटकाक देते हैं. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022, UAE vs NED: पहले दिन वर्ल्ड कप में खेले जाएंगे दो मुकाबले

अनुभव की कमी है कमजोरी 
एशिया कप जीतने के बाद से युवा टीम जोश में है लेकिन इस टीम का कमजोर पक्ष भी यही है कि टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों के पास अनुभव की कमी है. मुश्किल हालात और कठिन टीमों के सामने खिलाड़ियों के एकजुट होकर बेहतरीन प्रदर्शन करना बड़ी चुनौती रहेगी. इसके अलावा, खिलाड़ियों के पास ऑस्ट्रेलियाई पिचों का ज्यादा अनुभव नहीं है. यह एक बात भी उनके लिए कमजोर कड़ी बन सकती है. 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मैच! मौसम तोड़ने वाला है फैंस का दिल
 
श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन), लाहिरू कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशान.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
T20 World Cup 2022 SL vs NAM asia sri lanka team strength match preview playing xi sri lanka vs Namibia
Short Title
वर्ल्ड कप का आज से आगाज, एशिया कप विजेता श्रीलंका की टीम में कितना दम? 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sl vs nam world cup 2022
Caption

sl vs nam world cup 2022

Date updated
Date published
Home Title

वर्ल्ड कप का आज से आगाज, एशिया कप विजेता श्रीलंका की टीम में कितना दम?