डीएनए हिंदी: रविवार को मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेले गए टी20 वर्ल्डकप 2022 के फाइनल (T20 World Cup 2022 Final) में पाकिस्तान को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में शानदान प्रदर्शन करने वाले सैम करन (Sam Curran) को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से विरोधियों को छकाने वाले सैम करन का जलवा यहां भी देखने को मिला और उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट झटके.
T20 World Cup 2022: Shaheen Shah Afridi को इस हाल में देख लगेगा दिल से बुरा, फफक-फफक के रोए
मेलबर्न में मिली इंग्लैंड को पांच विकेट से जीत में सैम करन के साथ बेन स्टोक्स का भी महत्वपूर्ण योदगान देखने को मिला. स्टोक्स ने शानदार 52 रन की पारी खेली. करन और स्टोक्स पाकिस्तान की पूरी टीम पर भारी पड़े और इंग्लैंड को दूसरी बार चैंपियन बना दिया. करन ने इस टूर्नामेंट में 13 विकेट झटके. सैम करन ने टी20 विश्व कप की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी. उन्होंने पहले ही मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट झटके थे और सिर्फ 10 रन दिए थे. आयरलैंड के खिलाफ इस युवा गेंदबाज ने 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
भारत के खिलाफ करन ने लुटाए थे 42 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला मुकबला बारिश की वजह से धुल गया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को शानदार जीत हासिल की थी, जिसमें करन ने 26 रन देकर 2 विकेट झटके था. श्रीलंका के खिलाफ बी करन ने एक विकेट चटकाया. हालांकि भारत के खिलाफ एडिलेड में खेला गया मुकाबला करन भूलना चाहेंगे. इस मैच में करन ने 42 रन लुटा दिए ते और कोई विकेट नहीं चटका पाए. लेकिन फाइनल में उन्होंने शानदार वापसी की और 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के साथ प्लेयर ऑफ द मैच भी अपने नाम किया.
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले पहले गेंदबाज
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले करन टी20 वर्ल्डकप इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए हैं. आपको बता दें कि पहले वर्ल्डकप में शाहिद अफरीदी (2007), दूसरे वर्ल्ड कप में तिलकरत्ने दिलशान (2009), तीसरे वर्ल्डकप में केविन पीटरसन (2010), चौथे वर्ल्डकप में शेन वॉटसन (2012), पांचवें और छठे वर्ल्डकप में विराट कोहली (2014 और 2016) और सातवें वर्ल्डकप में डेविड वार्नर (2021) ने यह खिताब जीता था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सैम करन ने कर दिया वो काम, जो नहीं कर पाया क्रिकेट इतिहास में कोई गेंदबाज