डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं. चोट की वजह से ही उन्होंने एशिया कप में भी हिस्सा नहीं लिया था. अब वह वर्ल्ड कप (World Cup 2022) से वापसी के लिए तैयार हैं और जोरदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. अफरीदी ने जुलाई के बाद कोई मैच नहीं खेला था और घुटने की चोट से उबर रहे थे. रीहैब के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी कर ली है और आते ही छा गए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ वॉर्मअप मुकाबले में उन्होंने अपनी यॉर्कर से सबको हैरान कर दिया है.
शाहीन अफरीदी की फॉर्म भारत के लिए खतरे की घंटी?
शाहीन अफरीदी ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का वार्म अप मैच खेला था. दूसरे वॉर्मअप मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी सटीक यॉर्कर की चर्चा हो रही है. पहले ही ओवर में उन्होंने अपनी रफ्तार और धार दिखा दी है. अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुजबाज अफरीदी के सटीक यॉर्कर के सामने बेबस नजर आए थे.
RahmanUllah Gurbaz Sent To Hospital For Scan After Shaheen Afridi Yorker.#shaheenafridi#T20WorldCuppic.twitter.com/Ns6Wx8OuQL
— Cricket Videos🏏 (@Crickket__Video) October 19, 2022
अफरीदी की इस सटीक गेंद पर वह अपना पैर गेंद की लाइन से नहीं हटा पाए थे. इतना ही नहीं बॉल उनके अंगूठे पर जा लगी और आउट होने के बाद वह दर्द से कराहते हुए साथी खिलाड़ियों के कंधे पर पवेलियन लौटे.
यह भी पढ़ें: SMAT: यश ढुल का हैदराबाद के गेंदबाजों पर टूटा कहर, 36 बॉल में ठोके 73 रन
Virat Kohli Rohit Sharma के लिए खतरे की घंटी
शाहीन अफरीदी का फॉर्म में आना भारत के लिए खतरे की घंटी बन सकती है. वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान की जीत में शाहीन अफरीदी का भी बड़ा योगदान था. उन्होंने भारत की सलामी जोड़ी केएल राहुल और रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को आउट किया था. तीन स्टार बल्लेबाजों को आउट कर अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण की कमर ही तोड़ दी थी. वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में मुकाबला है. इस मैच की सभी टिकटें हाउसफुल हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Jay Shah के बयान से खिसियाए शाहिद अफरीदी, रमीज राजा पहले ही निकाल चुके हैं खीझ
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चोट के बाद शाहीन अफरीदी की धुआंधार वापसी, वीडियो देख कहेंगे- रोहित-विराट के लिए खतरा!