डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) की पहली हैट्रिक यूएई के गेंदबाज कार्तिक मयप्पन ने ली है. श्रीलंका के 3 स्टार बल्लेबाजों को मयप्पन ने चलता किया है. इस प्रदर्शन के बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. श्रीलंका बनाम यूएई (SL Vs UAE) के मुकाबले में मयप्पन ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका के साथ भानुका राजपक्षे और चरिथ असलंका को अपना शिकार बनाया है. तीनों ही गेंदबाज उनकी गेंद पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. मयप्पन मूल रूप से भारतीय हैं और उनका जन्म चेन्नई में हुआ था.
तीन धुरंधर बल्लेबाजों को किया आउट
15वें ओवर में कार्तिक मयप्पन ने यह कमाल किया. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर भानुका राजपक्षे को बासिल हमीद के हाथों में कैच कराया था. राजपक्षे बड़ा शॉट लगाना चाहते थे लेकिन डीप कवर में कैच थमा बैठे. अगली गेंद पर चरिथ असलंका को मयप्पन ने अपनी गुगली का शिकार बनाया. असलंका जब तक कुछ समझ पाते तब तक गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के सुरक्षित दस्तानों में समा चुकी थी.
HAT-TRICK ALERT 🚨
— ICC (@ICC) October 18, 2022
Karthik Meiyappan has picked up the first hat-trick of #T20WorldCup 2022 👏
📝 Scorecard: https://t.co/fIoUF5AvN4
Head to our app and website to follow the action 👉 https://t.co/76r3b7l2N0 pic.twitter.com/gjSIhsr9rD
ओवर की आखिरी गेंद खेलने के लिए क्रीज पर उतरे श्रीलंका के कप्तान दासुन शानाका और उन्हें भी चकमा देने में यह गेंदबाज कामयाब रहा. श्रीलंकाई कप्तान पूरी तरह से चकमा खा गए और उनका विकेट लेने के साथ ही कार्तिक मयप्पन ने अपना हैट्रिक पूरा कर लिया.
यह भी पढ़ें: एशिया कप में खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, पाक क्रिकेट बोर्ड को करारा झटका
टी20 वर्ल्ड कप में अब तक किसी भारतीय ने नहीं ली है हैट्रिक
यह टी20 वर्ल्ड कप 2022 की पहली हैट्रिक है. टी20 वर्ल्ड कप की बात की जाए तो टूर्नामेंट में अब तक 5 हैट्रिक ली गई हैं. 2007 से शुरू हुए टूर्नामेंट में पहली हैट्रिक ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ थी. उनके बाद आयरलैंड के कर्टिस कैम्पर, श्रीलंका का वानिंदु हसरंगा और दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा भी टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ले चुके हैं. अब तक किसी भारतीय गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक नहीं ली है.
यह भी पढ़ें: नामीबिया को हरा नीदरलैंड्स ने दर्ज की दूसरी जीत, पंजाब का लाल बना जीत का हीरो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
WC 2022: चेन्नई के कार्तिक मयप्पन ने ली हैट्रिक, श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को बनाया शिकार