डीएनए हिंदी: पर्थ में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले को इंग्लिश टीम ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. टी20 World Cup 2022 के इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाए. जवाब में जोस बटलर की टीम ने 11 गेंद पहले 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के लिए लियम लिविंगस्टन ने सबसे अधिक 29 रनों का नाबाद पारी खेली. 

इससे पहले जोस बटलर ने टॉस जीता और अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. अफगान टीम को पहला झटका मार्क वुड ने दिया. पारी के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज बैट का किनारा दे बैठे और विकेट के पीछ बटलर ने कोई गलती नहीं की.  गुरबाज 10 रन बनाकर आउट हुए. इब्राहीम जादरान और हजरतुल्लाह जजई ने पारी को संभालने की कोशिश की और टीम को 58 के स्कोर तक पहुंचा दिया है. अफगानिस्तान के बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए.

T20 World Cup Points table: दिलचस्प हो चला है 'महायुद्ध', देखें पूरी अंक तालिका

इब्राहिन और नजीबुल्लाह जदरान के पवेलियन लौट जाने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी भी जल्दी पवेलियन लौट गए.  सैम करन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 112 रनों पर ही ढेर कर दिया है. करन ने 3.4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. मोहम्मद नबी की उगुवाई वाली टीम 19.4 ओवर ही खेल सकी. बेन स्टोक्स और मार्क वुड ने 2-2 विकेट झटके तो क्रिस वॉक्स ने भी एक विकेट हासिल किया. अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक इब्राहिम जदरान ने 32 रन बनाए तो उस्मान घानी ने 30 रनों की पारी खेली. 

जोस बटलर को फारुकी ने भेजा पवेलियन

113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने मिलकर अच्छी शुरुआत दी लेकिन 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान बटलर को फजलहक फारुकी ने पवेलियन की राह दिखा दी. 5 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 35 रन बना लिए थे लेकिन उसके बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर मैच को रोमांचक बना दिया. 

 

टीम इंडिया के पास है 'ब्रह्मास्त्र', भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर ने शमी को बताया जख्मी शेर

15 ओवर में इंग्लैंड ने 94 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 18 रनों की जरूरत थी, राशिद खान ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेनरी ब्रुक्स को पवेलियन की राह दिखाया. हालांकि लिविंगस्टन और मोइन अली ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2022 की पहली जीत दिला दी. 

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जॉस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करेन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद और मार्क वुड.

अफगानिस्तान की प्लेइंग 11: हजरतुल्लाह जजई, रहमनुल्लाह गुरजाब, इब्राहिम जादरान, उस्मान गनीस, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक और फजलहक फारुकी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
T20 World Cup 2022 Eng vs AFG highlights Jos Buttler rashid khan mark wood
Short Title
क्या इंग्लैंड को टक्कर दे पाएगी अफगानिस्तान, यहां देखें पल-पल की जानकारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ENG vs AFG Match Highlights
Caption

ENG vs AFG Match Highlights

Date updated
Date published
Home Title

113 रन के लक्ष्य का हासिल करने में इंग्लैंड के छूटे पसीने, लिविंगस्टन ने कराई नैया पार