डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) की गर्दन की चोट गंभीर होती जा रही है. जिसकी वजह से वह इंग्लैंड (AUS vs ENG T20I) के खिलाफ शुक्रवार को तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में मैदान पर नहीं उतर सके. वार्नर की चोट मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से बड़ा झटका माना जा रहा है. आस्ट्रेलियाई टीम 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभियान शुरू करने से पहले अगले मंगलवार को ब्रिसबेन में अभ्यास मैच में भारत से भिड़ेगी. वार्नर पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में टीम के टी20 विश्व कप विजयी अभियान में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे.
IND W vs SL W: 7वीं बार खिताब जीतने श्रीलंका से टकराएगी भारतीय टीम, जानें कब-कहां और कैसे देखें live
वार्नर ने कहा, "मेरी गर्दन आज सुबह से जकड़ी हुई है. मैं पिछले मुकाबले काफी तेजी से गिर गया था. मैं पहले गर्दन के बल इतनी जोर से कभी नहीं गिरा. गर्दन में वास्तव में जकड़न है." तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में स्टीव स्मिथ को उनकी जगह शामिल किया गया. वार्नर दो अर्धशतक जड़कर शानदार फॉर्म में थे. वार्नर प्वाइंट बाउंड्री पर मोईन अली का कैच लेने का प्रयास करते हुए अजीब तरीके से गिर गये थे जिससे उनकी जगह स्मिथ को शामिल किया गया. हालांकि अच्छी खबर ये है कि कनकशन जांच पास करने के बाद उन्होंने कप्तान एरोन फिंच के साथ पारी का आगाज किया. लेकिन पांचवें ओवर में वह चार रन के स्कोर पर आउट हो गए. इंग्लैंड ने मैच चार रन से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली थी.
David Warner is off the ground and being checked out after landing heavily attempting this catch #AUSvENG pic.twitter.com/mDKDsJBhte
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 12, 2022
तीसरा मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया. हालांकि ये मैच शुरू हुआ और 17-17 ओवर का कर दिया गया. इसके बाद मैच घटाकर 12 ओवर का किया गया. इंग्लैंड ने 12 ओवर में 112 रन बनाए. लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया 113 रनों का पीछा करने उतरी और 30 रन के स्कोर तक पहुंची तो बारिश फिर से शुरू हुई जिसके बाद मैच रद्द कर दिया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
T20 World Cup से पहले वॉर्नर हुए चोटिल, वीडियो में देखें कैसे लगी थी चोट