डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में विराट कोहली, सिकंदर रजा, सूर्यकुमार यादव जैसे कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. कई बड़े नाम ऐसे भी हैं जिनसे इस बड़े टूर्नामेंट में काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला लगभग खामोश रहा है जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी संघर्ष करते ही दिखे हैं. इस वर्ल्ड कप में सुपरफ्लॉप शो दिखाने वाले ये हैं 4 खिलाड़ी. 

Rohit Sharma 
भारत के कप्तान रोहित शर्मा के लिए निजी तौर पर यह टी20 विश्व कप कुछ अच्छा नहीं रहा है.अब तक 5 मैच खेले हैं और सिर्फ एक अर्धशतक नीदरलैंड्स के खिलाफ लगाया है. बड़ी टीमों के खिलाफ उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है. नीदरलैंड्स के खिलाफ 53 रनों की पारी को छोड़ दें तो वह हर मैच में संघर्ष करते दिखे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 रन और बांग्लादेश के खिलाफ महज 2 रन ही बनाए थे. 5 मैच में उन्होंने 17.80 की औसत से कुल 89 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 109.87 का है. 

यह भी पढ़े: पंत आउट कार्तिक इन, कौन रहेगा टीम में कोच राहुल द्रविड़ का जवाब

Babar Azam
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का जारी खराब फॉर्म वर्ल्ड कप में भी नहीं टूटा है. इस बड़े टूर्नामेंट में जहां कप्तान से काफी उम्मीदें थीं वह पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. 5 पारियों में 0, 4,4, 6, 23 रन बनाए हैं. इस वर्ल्ड कप में अब तक उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला है और सिर्फ एक मैच में वह दहाई का आंकड़ा पार कर पाए हैं.  

Ben Stokes
टी20 फॉर्मेट में बेन स्टोक्स को सबसे दमदार खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है. इस वर्ल्ड कप में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है. 4 मैचों में उन्होंने 5 विकेट जरूर लिए हैं लेकिन बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं. उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है और 4 मैच में उन्होंने 2, 6, 8 और 42 रनों की पारियां खेली हैं. 

यह भी पढ़ें: फाइनल का टिकट पाने के लिए होगा NZ Vs PAK में घमासान, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल जानें यहां

David Warner 
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर के लिए यह वर्ल्ड कप 2022 बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा. पिछले वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट इस बार फ्लॉप रहे और रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे हैं. 4 मैच में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके और 5, 11, 3 और 23 रनों की पारी ही खेल पाए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
T20 World Cup 2022 4 star players who have flopped in the tournament so far rohit sharma babar azam
Short Title
रोहित शर्मा, बाबर आजम ही नहीं ये दिग्गज भी रहे हैं इस वर्ल्ड कप में सुपरफ्लॉप 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
babar azam rohit sharma flop in t20 wc 2022
Caption

babar azam rohit sharma flop in t20 wc 2022

Date updated
Date published
Home Title

रोहित शर्मा, बाबर आजम ही नहीं ये दिग्गज भी रहे हैं इस वर्ल्ड कप में सुपरफ्लॉप