भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को दुनियाभर के क्रिकेट फैंस ने क्रिकेट के भगवान की उपाधि दी है. वही दुनिया में कही पर भी क्रिकेट खेलने वाले बच्चे क जरुर उनके बारे में पता होगा. सचिन ने अपने खेल से काफी नाम कमाया है. उनके रिटायरमेंट के बाद भी सचिन के लोकप्रियता में 1% गिरावट नहीं देखी गई.
दुनियाभर के कई स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना आइडल मानते हैं. हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने एक छोटी बच्ची की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसकी वजह से उसको पूरे देश में लोग पहचानने लगे. मगर खुद उसी लड़की ने सचिन तेंदुलकर को लेकर हैरान करने वाला बयान दे दिया.
कौन है वो लड़की
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटे से गांव रामेर तालाब की रहने वाली सुशीला मीणा इस समय सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है. इनका वीडियो सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. दरअसल उस वीडियो में जहीर खान की गेंदबाजी एक्शन की तरह बॉलिंग कर रही थी. जिससे सचिन काफी प्रभावित हुए थे. सचिन ने उस वीडियो पर जहीर खान को भी टैग किया था. जिसपर जहीर खान का भी गजब का रिएक्शन देखने को मिला था.
सचिन के शेयर किए गए वीडियो ने पूरे सोशल मीडिया पर कब्जा कर लिया और रातों रात ही सुशीला स्टार बन गई. उनके घर पर राजनेता से लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं का आना - जाना शुरु हो गया. यही नहीं राजस्थान के सीएम, डिप्टी सीएम से लेकर खुद खेल मंत्री तक ने सुशीला से बात की थी. मगर सुशीला ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को ही पहचानने से मना कर दिया. जिन्होंने सुशीला को स्टार बनाया था.
क्या बोली सुशीला मीणा
सुशीला मीणा ने हाल ही में बीसीसी को इंटरव्यू दिया था. जिसमें उनसे सचिन तेंदुलकर को लेकर सवाल किया गया. इसपर सुशीला ने कहा कि मैं उनको नहीं जानती हूं (सचिन तेंदुलकर).लेकिन उनके प्रति आभारी हूं.
आपको बता दें कि सुशीला मीणा के घर में टीवी नहीं है. जिसकी वजह से उन्होंने कभी भी क्रिकेट मैच नहीं देखा है. यही नहीं सुशीला के पूरे गांव में ही टीवी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि एक बार गेंद मेरे हाथ में आ जाए तो मैं केवल बल्लेबाज को आउट करने के बारे में ही सोचती हूं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सचिन तेंदुलकर ने जिसे बनाया रातों रात स्टार, उसने ही कर दिया क्रिकेट के भगवान को पहचानने से इंकार, बोली कौन सचिन?