डीएनए हिंदी: रोहित शर्मा की आईपीएल कप्तानी चली गई है. मुंबई इंडियंस ने उन्हें कप्तानी से हटा दिया है. आईपीएल 2024 के लिए इस फ्रैंचाइजी ने हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी है. इसकी घोषणा कल यानी 15 दिसंबर को हुई थी. तब से ही मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के फैंस में काफी गुस्सा है. इस बीच सूर्यकुमार यादव के सोशल मीडिया पोस्ट ने बवाल मचा दिया है. सूर्या ने आज सुबह साढ़े 10 बजे के करीब दिल टूटने वाला इमोजी अपने X अकाउंट से पोस्ट किया. जिससे कयास लगाया जा रहा है कि मुंबई इंडियंस के खेमे में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर फैंस नाराज, सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस की लगा रहे क्लास
सूर्या का क्यों टूटा दिल?
सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में किसी को टैग नहीं किया है. उन्होंने बस एक इमोजी पोस्ट की है. सूर्या ने दिल टूटने वाला इमोजी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी लगया है. इससे माना जा रहा है कि रोहित शर्मा से कप्तानी छीने जाने से उन्हें गहरा अघात लगा है. कई एक्सपर्ट्स ये भी मान रहे हैं कि पिछले 4 सीजन से मुंबई इंडियंस के सबसे अहम खिलाड़ी सूर्या को कप्तानी दी जानी चाहिए थी. क्योंकि हार्दिक का चोटों से हमेशा खतरा बना रहता है.
💔
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) December 16, 2023
बुमराह ने भी जताई थी नराजगी
आईपीएल 2022 से पहले हार्दिक पंड्या ने नई टीम गुजरात टाइटंस के साथ जाने का मन बनाया था. जिस वजह से मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. हार्दिक ने गुजरात को अपनी कप्तानी में ट्रॉफी दिलाई और दूसरे सीजन फाइनल तक पहुंचाया. इस साल ट्रेड विंडो के तहत मुंबई ने अपने पुराने खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया था. तभी से चर्चाओं का बाजार गर्म था कि उन्हें कप्तानी दी जा सकती है. इस पर जसप्रीत बुमराह भी नाराज दिखे थे. उनकी भी इंस्टा स्टोरी ने सुर्खियां बटोरी थी.
कप्तानी के दावेदार थे सूर्या
सूर्यकुमार यादव को आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस ने उपकप्तान बनाया था. सूर्या ने एक मैच में कप्तानी भी की थी. केकेआर के खिलाफ उस मैच में रोहित को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाया गया था. हाल ही में भारतीय टी20 टीम की कमान सूर्या के हाथों में थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम इंडिया को 4-1 से जीत दिलाई. वहीं साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम ने सूर्या की कप्तानी में सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बतौर कप्तान मिली सफलता से सूर्या मुंबई इंडियंस के अगले कप्तान के मजबूत दावेदार माने जा रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Suryakumar Yadav Sad
हार्दिक पंड्या को कप्तानी दिए जाने पर टूटा सूर्यकुमार यादव का दिल? सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई सनसनी