डीएनए हिंदी: भारतीय टीम वर्ल्डकप (World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम लगातार छह मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल की दहलीज पर खड़ी है. भारत का अगला मुकाबला गुरुवार, 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में है. इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने अनोखा अवतार अपनाया और मास्क लगाकर फैंस के बीच पहुंच गए. सूर्या ने टीम इंडिया और खुद से जुड़े सवाल किए. इस दौरान एक फैन ने सूर्या को अपनी बल्लेबाजी में सुधार की सलाह दे डाली. बीसीसीआई ने यह मजेदार वीडियो शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: वर्ल्डकप से बाहर होने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने फिर दिखाई पुरानी धार, यूपी को क्वार्टरफाइनल में पहुंचाया
सूर्या ने टैटू छिपाने के लिए पहनी फुल शर्ट
वीडियो में सूर्यकुमार यादव कह रहे हैं कि वह अपने टैटू छिपाने के लिए फुल शर्ट पहन रहे हैं. सूर्या ने मास्क और कैप लगाया. इसके अलावा उन्होंने काला चश्मा भी पहना ताकि लोग उन्हें पहचान नहीं पाएं. सूर्या यह भी कहते हुए दिख रहे हैं कि कोई पहचान लिया तो सवाल चेंज. इसके बाद सूर्या टीम होटल से निकले.
जडेजा भी नहीं पहचान पाए
अपने कमरे से निकलते ही सूर्या ने पहले रवींद्र जडेजा से मजे ले लिए. पूछा- क्या आप कॉफी लेंगे? यह सुनकर जडेजा हंसने लगे. जडेजा ने कहा कि मैं इतने नजदीक से नहीं पहचान पा रहा हूं. फिर उन्होंने सलाह दी कि कैप उलटी रखो, मैं इतने पास से नहीं पहचान पा रहा हूं तो कोई कैसे ही पहचान लेगा.
मुंबई के फेमस मरीन ड्राइव पहुंचे सूर्या
मरीन ड्राइव पहुंचने के बाद सूर्या फैंस से सवाल पूछते हैं कि वह किसे सपोर्ट करेंगे. एक फैन कहता है कि वह रोहित शर्मा को सपोर्ट करेगा. वहीं एक महिला विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तारीफ करती हैं. इसके बाद वह क्रिकेट के दीवाने फैंस की तलाश करने की कोशिश करते हैं. सूर्या को ऐसा फैन मिल जाता है. वह फैन कहता है कि भारत के शुरुआती तीन बल्लेबाज ही ज्यादा खेलते हैं. सूर्या को बल्लेबाजी में कम मौका मिलता है, लेकिन उन्हें अच्छा खेलना चाहिए. अपने गेम को अपग्रड करना चाहिए. इसके बाद सूर्या कहते हैं कि उन्हें काफी हंसी आ रही है, लेकिन वह किसी तरह खुद को कंट्रोल करने में सफल रहते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पहचान छिपाकर लोगों के बीच पहुंचे सूर्यकुमार यादव, फैंस ने लगाई क्लास, देखें वीडियो