इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में लगातार तीन हार से बेहाल मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर आई है. सूर्यकुमार यादव एड़ी की चोट से उबरकर शुक्रवार को टीम से जुड़ गए हैं. सूर्या को दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में फील्डिंग के दौरान यह चोट लगी थी. इसके अलावा हाल ही में उनकी स्पोर्ट्स हार्निया की भी सर्जरी हुई थी. सूर्या क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे थे.
मुंबई इंडियंस फैंस के लिए बुरी खबर ये है
सूर्यकुमार यादव टीम से जुड़े तो गए हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस के अगले मैच में उनका खेलना तय नहीं है. मुंबई रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने वाली है. इस मुकाबले के लिए सूर्या फिट हैं या नहीं - यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. माना जा रहा है कि मुंबई को सूर्या के बिना एक और मैच में उतरना पड़ सकता है.
मुंबई इंडियंस का खत्म हुआ इंतजार
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में खेले तीनों मुकाबले गंवा दिए हैं. टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है. उन्हें नंबर 3 पर आकर धुआंधार पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव की जमकर कमी खली है. ऐसे में जब सूर्यकुमार यादव फिट होकर मुंबई इंडियंस से जुड़े तो फ्रैंचाइजी ने अपने 'X' अकाउंट से वीडियो शेयर कर लिखा, "जिसका हमें था इंतजार... सूर्या दादा आ गए हैं, पलटन!" वीडियो में देखा जा सकता है कि सूर्या सफेद टी-शर्ट पहने कार से निकल रहे हैं.
Jiska humein tha intezaar.. 🤩🤌
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 5, 2024
सूर्या दादा is here, Paltan! 💙#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians | @surya_14kumar pic.twitter.com/eL98y970Pe
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma के फैन ने किया कुछ ऐसा कि बुरी तरह से डर गए Ishan Kishan, देखें वीडियो
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
फिट हुए सूर्यकुमार यादव, मुंबई इंडियंस फैंस के लिए अच्छी और बुरी, दोनों खबरें आईं