डीएनए हिंदी: शनिवार को राजकोट (Rajkot) में खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है. शुरुआती दो विकेट पावरप्ले के भीतर गिर जाने के बाद सूर्या ने मोर्चा संभाला और मैदान के चारों ओर शॉट खेला. उन्होंने पहले सिर्फ 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद सूर्या ने अगली 19 गेंद में 50 रन ठोक कर अपना शतक पूरा कर लिया. सूर्या के अंतरराष्ट्रीय करियर का ये तीसरा शतक है. उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली है. उन्होंने अपने पारी में 7 चौके और 9 छक्के लगाए हैं.
Suryakumar Yadav keeping things red hot 🔴#INDvSL pic.twitter.com/1W78FVCBkc
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) January 7, 2023
सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय
सूर्या कुमार यादव ने सिर्फ 45 गेंद में अपना शतक पूरा किया. उनसे पहले रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ ही सिर्फ 35 गेंद में अपना शतक पूरा किया था. राजकोट में हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ईशान किशन इस मैच में भी प्रभावित नहीं कर सके और सिर्फ एक रन बनाकर पहले ओवर में ही आउट हो गए. राहुल त्रिपाठी ने क्रीज पर आते ही दबाव श्रीलंकाई गेंदबाजों पर डाल दिया और ताबड़तोड़ पारी खेली. पावरप्ले के आखिरी ओवर में राहुल 16 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और दो छक्के लगाए.
1⃣1⃣2⃣* Runs
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
5⃣1⃣ Balls
7⃣ Fours
9⃣ Sixes
Supreme dominance 🔥 🔥 edition, ft. @surya_14kumar 🎆 🎆
Revisit that 🔝 knock 🎥 🔽 https://t.co/cHnKKW1O0I #TeamIndia | #INDvSL
सूर्या ने शुरू से ही गेंदबाजों की शुरू की पिटाई
पावरप्ले के भीतर दो विकेट गंवाने के बाद सूर्याकुमार यादव ने मोर्चा संंभाला और बेधड़क बल्लेबाजी करते हुए मैदान को चारों ओर शॉट लगाए. उन्होंने 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. 50 के बाद सूर्या ने पीछ मुड़कर नहीं देखा और अगले 19 गेंद में 50 रन ठोककर करियर का तीसरा शतक जड़ दिया. सूर्या 51 गेंद में 112 रन बनाकर नाबाद रहे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजकोट में श्रीलंकाई गेंदबाजों की सूर्या ने उधेड़ी बखिया, जड़ दिया ताबड़तोड़ शतक