सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. गुरुवार, 16 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाला उनका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले, जिससे हैदराबाद के 15 अंक हो गए और ये तय हो गया कि पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम टॉप-4 में रहेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. इसका मतलब है कि अब प्लेऑफ में एक ही टीम पहुंच सकती है. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच दिलचस्प हो गया है.
ऐसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है आरसीबी
18 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला आरसीबी बनाम सीएसके मैच एक तरह से नॉक आउट मुकाबला बन गया है. अगर आरसीबी यह मैच जीतती है, तो उनके पास 14 अंक हो जाएंगे. इस स्थिति में नेट रनरेट खेल में आ जाएगा. आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके को कम से 18 रन से हराना होगा या 18.1 ओवर से पहले रन चेज करना होगा, तभी वे सीएसके के नेट रनरेट से आगे निकल पाएंगे. हालांकि इस मुकाबले पर भी बारिश का खतरा है. यदि बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है, तो सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.
टॉप-2 में पहुंच सकती है सीएसके
सीएसके की प्लेऑफ की राह आरसीबी के बनिस्बत थोड़ा आसान है. ऋतुराज गायकवाड़ ब्रिगेड 18 मई को आरसीबी को हराती है, तो उन्हें प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा. इस जीत से सीएसके के पास 16 अंक हो जाएंगे और वे टॉप-2 में भी पहुंच सकते हैं. हालांकि उन्हें बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. राजस्थान फिलहाल 16 अंकों का साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं हैदराबाद तीसरे और सीएसके चौथे स्थान पर है. अगर राजस्थान और हैदराबाद अपने आखिरी मुकाबले हार जाते हैं, तो सीएसके नंबर दो पर पहुंच सकती है. क्योंकि उनका नेट रनरेट राजस्थान से काफी बेहतर है. अगर ऐसा होता है तो सीएसके को फाइनल खेलने के दो मौके मिलेंगे.
गुजरात की निराशाजनक रूप से विदाई
लगातार दो सीजन फाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा. नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. गुजरात ने 10 मई को सीएसके के खिलाफ जबरदस्त जीत दर्ज कर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें जगाई थीं, लेकिन केकेआर के खिलाफ उनका अगला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. गुजरात की टीम हैदराबाद के खिलाफ अपने आखिरी मैच में जीत के साथ सीजन का सुखद अंत करना चाह रही होगी, मगर एक बार फिर बारिश उनके लिए विलेन बन गई. गुजरात 14 मैच में 12 अंक के साथ टूर्नामेंट से विदा हुई.
ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं सुनील छेत्री, जिन्होंने भारत में बढ़ाई इस खेल की चमक
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बारिश से धुला हैदराबाद-गुजरात का मैच, SRH ने कटाया प्लेऑफ का टिकट, जानिए अब CSK और RCB का क्या होगा