सनराइजर्स इस्टर्न केप (SEC) ने लगातार दूसरी बार SA20 खिताब जीत लिया है. एडन मारक्रम (Aiden Markram) की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल में डरबन सुपर जायंट्स (DSW) को 89 रनों से रौंद दिया (SA20 Final 2024). ऑलराउंडर मार्को यानसन (Marco Jansen) ने खिताबी मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 5 विकेट झटके. सनराइजर्स ने डरबन के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में केशव महाराज की टीम 115 रनों पर ही ढेर हो गई.
मार्को यानसन ने बरपाया कहर
खिताबी मुकाबले में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए डरबन की टीम शुरू से ही बेबस नजर आई. मार्को यानसन के की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने उनके बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. ऊंचे कद के इस गेंदबाज ने चौथे ओवर में दो विकेट लेकर डरबन के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी. पूरे टूर्नामेंट में गदर काटने वाले हेनरिक क्लासेन आज खाता भी नहीं खोल सके. वह पहली ही गेंद पर LBW आउट हो गए. क्लासेन ने रिव्यू की मांग की, लेकिन अंपायर्स कॉल की वजह से उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. उनके आउट होते ही 69 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर डरबन की बची खुची उम्मीदें भी खत्म हो गई.
यानसन ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर 5 विकेट हॉल पूरा किया और साथ ही डरबन की पारी को भी समेट दी.
Alexa play, 𝘸𝘦 𝘢𝘳𝘦 𝘵𝘩𝘦 𝘤𝘩𝘢𝘮𝘱𝘪𝘰𝘯𝘴 𝙖𝙜𝙖𝙞𝙣 🏆 pic.twitter.com/liaJVBLT7U
— Sunrisers Eastern Cape (@SunrisersEC) February 10, 2024
सनराइजर्स के बल्लेबाजों का एकजुट प्रदर्शन
सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. उन्हें डेविड मलान के रूप में दूसरे ओवर में ही झटका लगा, लेकिन जॉर्डन हेरमैन (26 गेंदों में 42 रन) और टॉम एबेल (34 गेंदों में 55 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी कर एक मजबूत मंच तैयार कर दिया. दोनों ही बल्लेबाजों को केशव महाराज ने तीन गेंदों के अंदर पवेलियन भेजा. इसके बाद एडन मारक्रम (26 गेंदों में 42) और ट्रिस्टन स्टब्स (30 गेंदों में 56 रन) ने सनराइजर्स और कोई और झटका नहीं लगने दिया. दोनों बल्लेबाजों ने धुआंधार फिनिश करते हुए अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया.
दूसरी बार चैंपियन बनी सनराइर्जस
SA20 का पहला सीजन पिछले साल जनवरी-फरवरी के मध्य खेला गया था. फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स की भिड़ंत हुई थी. सनराइजर्स ने खिताबी मुकाबला आसानी से 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था. इस बार डरबन की चुनौती को थामकर सनराइजर्स ने SA20 में अपनी बादशाहत बरकरार रखी.
यह भी पढ़ें: गाबा में ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर लाने वाले शमर जोसेफ को मिली IPL में एंट्री
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सनराइजर्स ने लगातार दूसरी बार जीता SA20, मार्को यानसन ने फाइनल में झटके 5 विकेट