डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ी सीरीज के बीच में रेस्ट लेते हैं जिसका कपिल देव और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज क्रिकेटर विरोध करते रहे हैं. अब आईपीएल 2023 के दौरान पूर्व क्रिकेटर गावस्कर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए सख्त टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि इस साल अक्टूबर में वर्ल्ड कप होने वाला है और अगर भारतीय टीम ट्रॉफी नहीं जीतती है तो बहुत से खिलाड़ियों का करियर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा. उन्होंने खिलाड़ियों के ब्रेक लेने की आदत पर भी टिप्पणी की है.
'किसी कंपनी के CEO से ज्यादा छुट्टी लेते हैं खिलाड़ी'
एक अंग्रेजी अखबार के लिए अपने कॉलम में उन्होंने लिखा, 'टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ब्रेक लेते हैं और मैं आज तक इस अवधारणा को समझ नहीं पाया हूं. सभी प्रमुख खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट से अच्छा पैसा मिलता है और मैच फीस मिलती है. मैं समझ नहीं पाया हूं कि इसके बावजूद उन्हें आराम क्यों चाहिए होता. किसी कंपनी के सीईओ या बड़े अधिकारी इतनी छुट्टियां नहीं ले सकते हैं.' माना जा रहा है कि गावस्कर का यह बयान आईपीएल में बिना ब्रेक के खिलाड़ियों के खेलने पर भी एक तरह से तंज है. कई और क्रिकेटर भी सीरीज से ब्रेक लेकर खिलाड़ियों के आईपीएल खेलने पर सवाल उठा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के मैच में स्टेडियम में गलती से भी लेकर न जाएं ये पोस्टर, हो सकता है बड़ा एक्शन
वर्ल्ड 2023 को बताया सीनियर खिलाड़ियों के लिए निर्णायक
भारत ने आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती थी. टीम ने तब चैंपियंस ट्रॉफी जीता था लेकिन उसके बाद से भारतीय टीम कोई आईसीसी मुकाबला नहीं जीत सकी है. सुनील गावस्कर ने कहा, 'वर्ल्ड कप 2023 अब कुछ ही महीनों में है और अब किसी भी खिलाड़ी को अगर एक भी मैच में ब्रेक दिया जाता है तो इससे पूरी टीम का तालमेल बिगड़ जाएगा. अब सबको अपनी कमजोरियों पर जल्द से जल्द काम करना होगा. बीसीसीआई और कप्तान समेत सभी खिलाड़ियों को समझना चाहिए कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 नहीं जीतती है तो बहुत से खिलाड़ियों के करियर का अंत हो जाएगा.' गावस्कर ने नाम लिए बिना ही विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को बड़ा संकेत दिया है.
यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद भी MS Dhoni कर रहे धुआंधार कमाई, जितना टैक्स चुकाया उतने में बन जाएगी बॉलीवुड फिल्म
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2023 के बीच में विराट कोहली और रोहित शर्मा पर क्यों भड़के दिग्गज सुनील गावस्कर