डीएनए हिंदी: सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) लंबे समय से क्रिकेट कमेंट्री में व्यस्त हैं. 73 साल के इस पूर्व क्रिकेटर की एनर्जी और सक्रियता इस उम्र में भी देखने लायक है. सोमवार को अहमदाबाद टेस्ट के बाद गावस्कर का एक और अंदाज देखने को मिला. उन्होंने मैथ्यू हेडन और रवि शास्त्री के साथ RRR के गाने नाटू नाटू पर जमकर डांस किया. उनके डांस मूव्स देखकर आप भी कहेंगे कि इस उम्र में भी पूर्व क्रिकेटर की फिटनेस लाजवाब है. उनके डांस का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
सुनील गावस्कर ही नहीं मैथ्यू हेडन और रवि शास्त्री ने भी नाटू नाटू पर अपने डांस मूव्स दिखाए. स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से इन पूर्व क्रिकेटर का वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर फैंस गावस्कर के डांस मूव्स और एनर्जी की खूब तारीफ कर रहे हैं.
#RRR ఆస్కార్ అవార్డ్ గెలవటం పై 💥
— StarSportsTelugu (@StarSportsTel) March 13, 2023
మన టాలెంట్స్ & క్రికెట్ లెజెండ్స్ కూడా 👏
నాటు నాటు స్టెప్ తో రఫ్ఫాడించేసారు 🤩
మరి ఫ్యాన్స్ మీరు ఓ లుక్కేయండి 😉#NaatuNaatu #StarSportsTelugu #RaviShastri #SunilGavaskar pic.twitter.com/5pEWqOCZgk
यह भी पढ़ें: हार, हार और पांचवीं हार के बाद RCB पर मीम्स की बहार, फैंस बोले, 'विराट और स्मृति के बीच तगड़ा कॉम्पीटिशन'
वॉर्नर और अश्विन भी हैं नाटू नाटू के फैन
बता दें कि नाटू नाटू गाने की लोकप्रियता भारत ही नहीं विदेशों में भी है. डेविड वॉर्नर भी इस गाने पर अपना एक रील शेयर कर चुके हैं. रवींद्र जडेजा और अश्विन ने भी सोमवार को गाने पर डांस का वीडियो शेयर किया था. बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड मिलने के बाद से सोशल मीडिया और ट्विटर पर नाटू नाटू ट्रेंड कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Pak Vs Afg: अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज के लिए 140 किलो के इस क्रिकेटर को मौका, यहां देखें पूरी टीम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Naatu Naatu का क्रेज सुनील गावस्कर के सिर पर भी चढ़कर बोला, वीडियो में देखें कैसे झूमे पूर्व क्रिकेटर