भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. जिसके चौथे टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से मेलबर्न टेस्ट भारत के लिए काफी अहम था. अब इस हार के साथ भारत के लगातार तीसरे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सीरीज जीत की उम्मीद खत्म हो गई है. भारत ने पिछले 10 साल से बॉर्डर - गावस्कर सीरीज पर कब्जा कर रखा है.
अगर टीम इंडिया सिडनी टेस्ट में जीत हासिल कर लेती है तो ये ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी. जबकि भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर को उम्मीद थी कि एक बार फिर ट्रॉफी जीतकर टीम इंडिया घर लौटेगी. भारत के टॉप ऑर्डर पर सुनील गावस्कर ने हार का ठीकरा फोड़ा. पंत की एक बार फिर दिग्गज खिलाड़ी ने आलोचना की है.
विराट कोहली को दी सलाह
विराट के लिए बॉर्डर - गावस्कर सीरीज कुछ खास नही रही है. पर्थ टेस्ट में शतक लगाने के बाद जैसे मानो कोहली के बल्ले में जंग लग गई हो. उनके ऑफ साइड के बाहर आउट होने अलग - अलग तरीके देखने को मिले है. सुनील गावस्कर ने कोहली के सलाह दी है. उन्होंने कहा कि कोहली ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों से जूझ रहे हैं.
उनका पैर गेंद की पिच पर सीध पर नहीं जा रहा है. जिसकी वजह से उनका पैर गेंद की सीध की तरफ जाता है. ऐसा होने पर आप बल्ले के मिडिल पर शॉट खेल सकते है. मगर कोहली ऐसा नहीं कर रहे है. जिसकी वजह से बॉल उनके बल्ले का किनारा लेकर चली जा रही है.
यशस्वी जायसवाल की तारीफ में क्या बोले गावस्कर
भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मेलबर्न टेस्ट के दोनों पारी में अर्धशतकीय पारी खेली. जायसवाल ने दूसरी पारी में 84 रन बनाए और विवादित तरह से आउट होकर पवेलियन लौट गए.
यशस्वी की तारीफ करते हुए दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि वो अच्छी तरह से बल्लेबाजी कर रहा था. उन्होंने जायसवाल के आउट दिए जाने पर थर्ड अंपायर की कड़ी आलोचना की है.
गावस्कर ने कहा कि आप दोहरे मापदंड ने अपना सकते. केएल राहुल के मामले में साक्ष्य की जगह तकनीक को अहमियत दी गई थी. जबकि यशस्वी के मामले में तकनीक की जगह साक्ष्य पर फैसला दे दिया.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND VS AUS : बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली हार पर भड़के दिग्गज सुनील गावस्कर, सीनियर खिलाड़ियों को लगाई फटकार