डीएनए हिंदी: महेंद्र सिंह धोनी के फैंस की लिस्ट में अब एक और बड़ा नाम जुड़ गया है. ये नाम कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर हैं. जो खुद धोनी के इतने बड़े फैन हैं कि उनका ऑटोग्राफ लेने पहुंच गए. गावस्कर ने रविवार को सीएसके बनाम केकेआर मैच के बाद धोनी का ऑटोग्राफ लिया.

टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के सामने 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले गावस्कर ने अपने सीने के पास शर्ट पर धोनी का ऑटोग्राफ लिया. गावस्कर को ऑटोग्राफ देते हुए कि धोनी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. चेन्नई सुपरकिंग्स का आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेपॉक मैदान पर ये आखिरी मैच था. मैच के बाद 41 साल के धोनी टेनिस रैकेट और ऑटोग्राफ वाली टेनिस गेंदों के साथ मैदान में आए और वहां मौजूद दर्शकों को रैकेट की मदद से गेंद देने लगे. इसी बीच गावस्कर भी उनके पास ऑटोग्राफ लेने पहुंचे और फिर धोनी ने उनकी शर्ट पर अपना ऑटोग्राफ किया.

ये भी पढ़ें: रविवार को हुए उलटफेर ने बदली प्लेऑफ की सूरत, देखें धोनी-रोहित में से किसकी टीम कहां पहुंची 

गावस्कर ने बांधे धोनी की तारीफों के पुल

मौजूदा सत्र में धोनी ने कप्तान के तौर पर जब चेन्नई के लिए 200वां मैच खेला था तब गावस्कर ने उन्हें आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कप्तान करार दिया था. गावस्कर ने इससे पहले धोनी के लिए कहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलना जानती है और ऐसा धोनी की कप्तानी में ही संभव हो पाया है. किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैचों में कप्तानी करना काफी मुश्किल होता है, कप्तानी एक बोझ की तरह है जो खिलाड़ी के प्रदर्शन को प्रभावित करता है लेकिन माही अलग हैं, वो एक अलग कप्तान हैं.

ये भी पढ़ें: चेन्नई को हराकर कोलकाता ने प्लेऑफ की जंग को बनाया और रोमांचक, फिर जीत के हीरो बने रिंकू सिंह

सबसे सफल कप्तान हैं धोनी

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गावस्कर ने कहा था, 'धोनी जैसा कप्तान कभी नहीं हुआ और न ही भविष्य में कोई उनके जैसा होगा.' धोनी टी20 और वनडे वर्ल्ड कप के अलावा चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं. आईपीएल में भी उन्होंने चार बार चेन्नई सुपर किंग्स को जिताया है और उनकी टीम मुंबई इंडियंस (पांच आईपीएल टाइटल) के बाद इस लीग की दूसरी सबसे सफल टीम है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Sunil Gavaskar asks MS Dhoni autograph his shirt after CSK last IPL 2023 game
Short Title
IPL 2023: जब अचानक धोनी का ऑटोग्राफ लेने पहुंचे गावस्कर, वीडियो में देखें फिर आग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dhoni autograph Sunil Gavaskar in CSK last IPL 2023 Match
Caption

Dhoni autograph Sunil Gavaskar in CSK last IPL 2023 Match

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2023: जब अचानक धोनी का ऑटोग्राफ लेने पहुंचे गावस्कर, वीडियो में देखें फिर आगे क्या हुआ