डीएनए हिंदी: कुछ ही घंटों बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का महाकुम्भ शुरू होने वाला है. पहले दौर में 8 टीमें क्वालीफायर राउंड खेलेंगी और उनमें से चार टीमें सुपर 12 में पहुंचेंगी. सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे, जहां मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड (AUS vs NZ T20 World Cup 2022) से होगा. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में इस टूर्नामेंट के आयोजन की वजह से मेजबान टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन टी20 फॉर्मेट और खिलाड़ियों के आंकड़े को देखते हुए इंग्लैंड की टीम सबसे मजबूत नजर आ रही है. 

T20 World Cup 2022 में ऑलराउंडर्स की भूमिका होगी अहम

टी20 फॉर्मेट ऐसा खेल है जहां ऑलराउंडर्स की भूमिका सबसे अहम हो जाती है. वजह है उनका ऑलराउंड खेल. मतलब अगर आपकी टीम में एक ऑलराउंडर है तो वो दो खिलाड़ियों का काम कर सकता है. ऐसे में इंग्लैंड एक ऐसी टीम है जिसके प्लेइंग 11 में 4 ऑलराउंडर प्रत्येक मैच खेल सकते हैं. ऐसे में अगर टीम में 4 ऑलराउंडर खेलते हैं तो उनकी ताकत अन्य टीमों से ज्यादा होगी, बल्लेबाजी क्रम बढ़ जाएग और गेंदबाजी में आपके पास कई सारे ऑप्शन होंगे. एक नजर इंग्लैंड की पूरी टीम पर डालते हैं. 

T20 World Cup 2022 के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड

  1. जॉस बटलर- विकेटकीपर
  2. एलेक्स हेल्स- बल्लेबाज
  3. डेविड मलान- बल्लेबाज
  4. बेन स्टोक्स-ऑलराउंडर
  5. हैरी ब्रुक- बल्लेबाज
  6. मोइन अली- ऑलराउंडर
  7. सैम करन- ऑलराउंडर
  8. क्रिस वॉक्स- ऑलराउंडर
  9. डेविड विली- ऑलराउंडर
  10. आदिल रशीद- स्पिनर
  11. रीस टॉप्ली- तेज गेंदबाज
  12. क्रिस जॉर्डन- ऑलराउंडर
  13. लियम लिविंगस्टन- बल्लेबाज
  14. फिल साल्ट- विकेटकीपर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग 11

  1. जॉस बटलर- विकेटकीपर
  2. एलेक्स हेल्स- बल्लेबाज
  3. डेविड मलान- बल्लेबाज
  4. बेन स्टोक्स- ऑलराउंडर
  5. हैरी ब्रुक- बल्लेबाज
  6. मोइन अली- ऑलराउंडर
  7. सैम करन- ऑलराउंडर
  8. क्रिस वॉक्स- ऑलराउंडर
  9. डेविड विली- ऑलराउंडर
  10. आदिल रशीद- स्पिनर
  11. रीस टॉप्ली- तेज गेंदबाज

इंग्लैंड को अपना पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम में अफगानिस्तान के साथ खेलना है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा. भारत में क्रिकेट फैंस इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
strongest team of t20 world cup 2022 england may have 5 all rounders in playing 11
Short Title
ये है T20 World Cup 2022 की सबसे मजबूत टीम, इस वजह से नहीं है इसका कोई सानी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Strongest Team of t20 world cup 2022
Caption

Strongest Team of t20 world cup 2022

Date updated
Date published
Home Title

ये है T20 World Cup 2022 की सबसे मजबूत टीम, इस वजह से नहीं है इसका कोई सानी