डीएनए हिदी: पर्थ में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs WI Test) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में कंगारुओं ने 4 विकेट पर 598 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. डेविड वॉर्नर (David Warner) चौथे ओवर में ही 5 रन बनाकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के बीच 100 से अधिक रन की साझेदारी हुई. 151 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा विकेट गिरा, जब ख्वाजा 65 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मैदान पर स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने कदम रखा और लाबुशेन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया.

IND vs BAN: 4 दिसंबर को खेला जाएगा पहला वनडे, जानें बांग्लादेश दौरे पर भारत का पूरा शेड्यूल

डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी

दोनों ने पहले दिन कोई और नुकसान नहीं होने दिया. दूसरे दिन भी दोनों ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी. लाबुशेन ने अपना दोहरा शतक पूरा किया तो स्मिथ ने अपना शतक जड़ दिया. 402 के स्कोर पर लाबुशेन 204 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके और 1 छक्का लगाया. मार्नस लाबुशेन के जाने के बाद ट्रेविस हेड और स्मिथ के बीच 196 रन की साझेदारी हुई. स्मिथ ने भी अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया. ये उनके करियर का चौथा दोहरा शतक है.  इससे पहले स्टीव स्मिथ ने गुरूवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट शतक जड़कर अपने देश के महानतम क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन के 29 शतको के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. 

Virat Kohli ने जब लगाए दो छक्के उसके बाद क्या हुआ, Haris Rauf ने आखिरकार खोला राज

ट्रेविस हेड ने तेजी से बल्लेबाजी की लेकिन 99 के स्कोर पर वो अपना शतक पूरा किए बिना ही ब्रेथवेट की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद पैट कमिंस ने पारी घोषित करने का फैसला किया. दो शानदार दोहरा शतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 598 रन बना लिए थे. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 2 विकेट चटकाए तो जेयडन सिल्स और काइल मायर्स ने 1-1 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दूसरा मुकाबला 8 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
steven smith scored fourth double hundred australia vs west indies perth test Usman Khawaja Marnus Labuschagne
Short Title
Steven Smith ने जड़ा चौथा दोहरा शतक, डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
steven smith scored fourth double hundred australia vs west indies perth test Usman Khawaja Marnus Labuschagne
Caption

steven smith scored fourth double hundred australia vs west indies perth test Usman Khawaja Marnus Labuschagne

Date updated
Date published
Home Title

Steven Smith ने जड़ा चौथा दोहरा शतक, कर ली डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी