भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसका आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्रांउड में खेला जाएगा. इस सीरीज के 4 मैच खेले जा चुके है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 2 मैच में जीत मिली है. वही भारत सिर्फ 1 मुकाबला जीत सका है. जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. सिडनी टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है.
क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पिंक टेस्ट को जीतकर अपनी जगह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पक्की करना चाहेगी. वही भारत मैच को जीतकर अपनी उम्मीदें जिंदा रखना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट के बाद श्रीलंका के साथ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है.
श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया बदल सकती है कप्तान
भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस बीच खबरें आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के खिलाफ कप्तान बदल सकती है.
श्रीलंका दौरे पर पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ को कमान दी जा सकती है. कोड स्पोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमिंस के हाथों में कमान होगी. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीजस के दौरान कमिंस दूसरे बच्चे के पिता बनेंगे. जिसकी वजह से उनके इस सीरीज में हिस्सा लेने की उम्मीद काफी कम है.
भारत के खिलाफ आखिरी बार स्टीव स्मिथ ने की थी कप्तानी
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर स्टीव स्मिथ कप्तान बनाए जाते है तो लगभग 2 साल के बाद वो इस भूमिका में नजर आएंगे. साल 2018 में बॉल टेम्परिंग का दोषी पाए जाने पर स्टीव स्मिथ पर 1 साल बैन लगा था.
वही उनको कप्तान करने पर भी रोक लगा दिया गया था. उन्होंने साल 2022 -23 के भारत के दौरे पर 1 टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए दिखाई दिए थे. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में स्टीव स्मिथ ने फॉर्म में वापसी कर ली है. उन्होंने लगातार 2 टेस्ट मैच में शतक जड़कर टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाई है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के बाद बदलेगा ऑस्ट्रेलिया का कप्तान! इस दिग्गज खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी