ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने लगातार टेस्ट में शतक जड़कर कमाल कर दिया है. सीरीज के दूसरे टेस्ट में स्मिथ ने 191 गेंदों में सेंचुरी लगाई. ये उनके टेस्ट करियर का 36वां शतक हैं. इस शतक के साथ ही स्मिथ ने कई बड़े रिकॉर्ड पर अपना कब्जा कर लिया है.
स्मिथ ने शतकों के मामले में जो रुट और राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है. वही सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने की लिस्ट में स्मिथ ने रोहित के बराबर आ गए है. उनके भी तीनों प्रारुप में मिलाकर 48 शतक हो गए हैं.
स्मिथ और कैरी ने जड़ा शतक
स्टीव स्मिथ ने दूसरे टेस्ट में 239 गेंदों पर 120 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्के लगाए. उनके अलावा एलेक्स कैरी ने भी श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ दिया है.
It's Steve Smith Test century number 36!
— 7Cricket (@7Cricket) February 7, 2025
His fourth in the last five Tests too 🔥#SLvAUS pic.twitter.com/vxfS1ShMFK
जो उनके करियर की दूसरी सेंचुरी है. कैरी 156 गेंदों पर 139 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने इस पारी के दौरान 13 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.
एशिया में सर्वाधिक टेस्ट शतक (गैर-एशियाई बल्लेबाजों के लिए)
एलिस्टर कुक (इंग्लैंड) - 9
जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 8
जो रूट (इंग्लैंड)- 7
केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड) - 7
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - 7
सबसे तेज 36 टेस्ट शतक (पारी के हिसाब से)
रिकी पोंटिंग- 200
स्टीव स्मिथ - 206*
कुमार संगकारा- 210
सचिन तेंदुलकर- 218
एशिया में किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन
1911* - स्टीव स्मिथ
1889 - रिकी पोंटिंग
1799 - एलन बॉर्डर
1663 - मैथ्यू हेडन
1580 - उस्मान ख्वाजा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Steve Smith Century: स्टीव स्मिथ ने जड़ा 36वां शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी