ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत के हाथों ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद उन्होंने यह घोषणा की. 35 साल के स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे. अपनी आखिरी वनडे पारी में उन्होंने 73 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को जिता नहीं पाए. मैच खत्म होने के बाद स्मिथ ने अपने साथियों को संन्यास के बारे में बताया. साथ ही, यह भी कहा कि वे फिलहाल टेस्ट और टी-20 मैचों में खेलते रहेंगे.
तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रह चुके स्मिथ ने 170 वनडे मैच खेले जिनमें उनके नाम 5800 रन हैं. स्मिथ ने 12 शतक और 35 अर्धशतक लगाए. इस समय संन्यास की घोषणा का मतलब है कि वे 2027 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे. ये ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है क्योंकि स्मिथ को मिडिल ऑर्डर में महानतम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में गिना जाता है. 2015 में वे वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. इस टूर्नामेंट में वे ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
Steve Smith has played his last ODI #ChampionsTrophy
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 5, 2025
ये भी पढ़ेंः IND vs AUS: 16 महीनों बाद भारत ने किया हिसाब बराबर, ऑस्ट्रेलिया से 19 नवंबर का बदला पूरा; 150 करोड़ दिलों को राहत
संन्यास की घोषणा करते हुए स्मिथ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना उनके लिए गर्व की बात है. उनके करियर में कई उतार-चढ़ाव आए और उन्होंने इस सफर के हर लम्हे को जिया है. दो बार विश्व कप जीतना उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही. अब 2027 के विश्व कप के लिए तैयारी का समय आ गया है. इसलिए उनके लिए टीम से अलग होने का यह सही समय है ताकि युवा खिलाड़ियों को तैयार किया जा सके.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Steve Smith Retirement: स्टीव स्मिथ ने वनडे से किया संन्यास का ऐलान, टी-20 और टेस्ट मैच खेलते रहेंगे