आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले ही टीम के कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुज और स्टार्क समेत कई खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वहीं अब आईसीसी एक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पर बैन लगा सकता है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका दौरे पर हैं, जहां टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली और अब वनडे सीरीज खेलेगी. लेकिन टेस्ट सीरीज के दौरान एक गेंदबाज पर बॉलिंग एक्शन को लेकर आईसीसी से शिकायत की गई है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है. 

इस खिलाड़ी पर लग सकता है बैन

क्रिकबज रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन के बॉलिंग एक्शन के खिलाफ आईसीसी शिकायत दर्ज करवाई गई है. दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में उन्होंने कुल 16 विकेट चटकाए थे. वहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि कुह्नमैन को तीन हफ्तों के अंदर अनिवार्य टेस्ट से गुजरना पड़ेगा, जहां बायोनैकेनिस्ट गेंदबाजी के एक्शन की जांच करेगा और उसके नतीजे आईसीसी को सौंपना होगा. हालांकि जब तक वो इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया करेगा कुह्नमैन को सपोर्ट

रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलियाई प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि "गाले में श्रीलंका के किलाफ दूसरे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच अधिकारियों के रेफरल के बारे में सूचित किया गया. इस मामले को निपटाने के लिए मैथ्यू कुह्नमैन को पूरा सपोर्ट करेंगे. उन्होंने 2017 को डेब्यू किया था और उन्होंने 124 मैच खेल लिए हैं. इसमें 5 टेस्ट और 4 वनडे मैच शामिस शामिल हैं." 

उन्होंने आगे कहा, "ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के नियमों के तहत आईसीसी और स्वतंत्र के साथ करीब से कॉन्टेक्ट करेगा. इस मामले के सिमटने तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या मैथ्यू कुह्नमैन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी." 

यह भी पढ़ें- शमी-जडेजा बाहर, सुंदर-अर्शदीप को मिला मौका; यहां देखें दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
star spinner matthew kuhnemann reported to suspect bowling action icc action sri lanka vs Australia know whole matter sl vs aus
Short Title
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस गेंदबाज के एक्शन को लेकर ICC से हुई शिकायत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
Caption

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 

Date updated
Date published
Home Title

नहीं थम रही ऑस्ट्रेलिया की मुसीबतें, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस गेंदबाज के एक्शन को लेकर ICC से हुई शिकायत

Word Count
342
Author Type
Author
SNIPS Summary
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्पिनर के बॉलिंग एक्शन पर आईसीसी से शिकायत की गई है, जिसे जांच शुरू हो गई है.