भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार पेसर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. शमी ने वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन बाद में उनके एंकल में चोट आई थी, जिसके बाद से उन्होंने किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेला है. वहीं शमी ने मैदान के अलावा अपनी बातों से एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
यह भी पढ़ें- बाकी टेस्ट में भी Virat Kohli नहीं खेलेंगे, BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान
मोहम्मद शमी ने नेटवर्क18 पर बातचीत करते हुए कहा, "मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. आपने देखा ही है कि किस तरह सजदे को लेकर बहस हुई है. अगर राम मंदिर बन रहा है, तो जय श्री राम बोलने में क्या दिक्कत है. आप 1000 बार इसको बोलें. अगर मैं अल्लाहु अकबर बोलूंगा, तो इसे भी मैं 1000 बार बोल सकता हूं. इससे क्या ही फर्क पड़ता है. मैं बता दूं कि इसे लेकर मुझे किसी से भी डर नहीं लगता है. मुझे भारतीय होने पर गर्व है और मेरे लिए पहले मेरा देश आता है. अब किसी को इससे दिक्कत हो रही है, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, "मैं खुशी-खुशी जीता हूं. अपने देश के लिए खेलता हूं. इससे ज्यादा मेरे लिए कुछ भी नहीं है. वहीं इस विवाद की बात करे तो, कुछ ऐसे भी लोग है, जो सोशल मीडिया पर ये खेल खेलते हैं. हालांकि मुझे इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है. जहां सजदा की बात है तो, अगर मुझे सजदा करना होता, तो मैं करता. इससे किसी और को फर्क नहीं पड़ना चाहिए." बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शमी पंजा खोलने के बाद जमीन पर बैठ जाते हैं, जिसके बाद पाकिस्तान खिलाड़ी और क्रिकेट फैंस दावा करने लगते हैं कि शमी सजदा करने जा रहे थे, लेकिन उन्होंने खुद को रोक लिया.
ऐसा रहा शमी का अब तक का करियर
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अब तक 64 टेस्ट मैचों की 122 पारियों में 229 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 101 वनडे मैचों की 100 पारियों में 195 विकेट चटकाए हैं. वहीं शमी ने अब तक सिर्फ 23 टी20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 24 विकेट लिए हैं. शमी ने इस दौरान कुल 11 बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं. शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बेहद शानदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने उस दौरान कई बार पांच विकेट भी चटकाए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'1000 बार जय श्री राम...' Shami ने एक बार फिर अपनी बातों से जीता सभी का दिल