भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इसी साल 24 जनवरी को दर्द की समस्या हुई थी. उसके बाद से नीतीश को मैदान पर नहीं देखा गया था. लेकिन आईपीएल 2025 से पहले नीतीश रेड्डी ने कमाल कर दिया है. दरअसल, नीतीश पिछले कई दिनों से बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में ट्रेनिंग कर रहे थे. उन्होंने आईपीएल से पहले यो-यो टेस्ट पास कर लिया है, जिसके बाद अब वो अपनी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में शामिल हो सकते हैं. क्योंकि फिजियोथेरेपिस्ट्स ने उन्हें आईपीएल खेलने की अनुमति दे दी है. 

हैदराबाद को मिली राहत का खबर

नीतीश कुमार रेड्डी ने आखिरी बार 22 जनरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलते हुए देखा गया था. उसके बाद से वो चोट के कारण मैदान से दूर चल रहे थे. हालांकि मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, नीतीश कुमार रेड्डी ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है. उन्होंने 18.1 स्कोर हासिल किया और उन्हें पूरी तरह फिट कर दिया. आईपीएल 2025 में नीतीश कुमार एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे. 

कब खेला जाएगा हैदराबाद का पहला मुकाबला

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को अपना पहला मुकाबला राजस्थन रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. हैदराबाद और राजस्थान के बीच ये मैच 23 मार्च को खेला जाएगा. इसी दिन आईपीएल का पहला डबल हेडर मुकाबला भी होगा. ऐसे में नीतीश कुमार का पूरी तरह फिट होना हैदराबाद के लिए खुशखबरी ही है. क्योंकि वो अपने बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं. 

कितने करोड़ में नीतीश को किया था रिटेन?

आपको बता दें कि नीतीश कुमार रेड्डी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. उससे पहले यानी आईपीएल 2024 में उन्हें केवल 20 लाख रुपये ही मिल रहे थे. उसके बाद नीतीश कुमार ने ऐसा प्रदर्शन किया कि उनकी सैलरी 10 गुना ज्यादा हो गई.

यह भी पढ़ें- PAK vs NZ: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज? यहां देखें फुल स्क्वाड

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
star all rounder nitish kumar reddy fitness yoyo test clear to play ipl 2025 sunrisers Hyderabad srh vs rr
Short Title
IPL 2025 से पहले SRH को मिली खुशखबरी, नीतीश रेड्डी ने यो-यो टेस्ट में किया कमाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नीतीश कुमार रेड्डी-आईपीएल 2025
Caption

नीतीश कुमार रेड्डी-आईपीएल 2025

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025 से पहले SRH को मिली खुशखबरी, नीतीश रेड्डी ने यो-यो टेस्ट में किया कमाल; पढ़ें खिलाड़ी की फिटनेस अपडेट
 

Word Count
340
Author Type
Author