श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) पर लगा बैन हट गया है. डोपिंग नियमों के उल्लघंन के मामले में डिकवेला पर अगस्त 2024 में तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया था. लेकिन 3 महीने में ही हटा लिया गया. 31 साल के निरोशन डिकवेला को श्रीलंका की एंटी-डोपिंग एजेंसी ने ड्रग्स का सेवन करते हुए पकड़ा था.
निरोशन डिकवेला ने अपने बचाव में सबूत पेश करते हुए कहा कि पाया गया पदार्थ परफॉर्मेंस बूस्टर से संबंधित नहीं था और टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने इसका सेवन नहीं किया था. डिकवेला के सूबत की जांच करने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उनपर पर लगा प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा दिया. बोर्ड ने इसकी जानकारी ICC को दी है. जिसके बाद आईसीसी ने श्रीलंकाई विकेट कीपर को सभी प्रारूपों में क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी.
डिकवेला ने श्रीलंका के लिए आखिरी बार मार्च 2023 में कोई मैच खेला था. उस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज हुई थी, जिसमें उन्हें स्क्वाड में जगह मिली थी. डिकलोवा का नाम प्लेइंग इलेवन में नहीं था.
निरोशन डिकवेला का क्रिकेट करियर
निरोशन डिकवेला ने श्रीलंका के लिए अब तक 130 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें 55 वनडे में उन्होंने 1,604 रन बनाए. 54 टेस्ट मैच में 2,757 रन और 28 टी20 मैचों में श्रीलंका के लिए 480 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी ने अपने करियर में 2 शतक और 32 फिफ्टी लगाई हैं. जबकि विकेटकीपर के तौर पर 187 कैच पकड़ने और 42 बार स्टंप आउट करने का रिकॉर्ड है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
डोप टेस्ट में फेल, 3 साल का बैन... लेकिन 3 महीने में हो गई वापसी, जानें Niroshan Dickwella का क्या है मामला