डीएनए हिंदी: लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका ने बेहतरीन शुरुआत की थी. शतकीय ओपनिंग साझेदारी के बावजूद श्रीलंकाई टीम 209 पर ही सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से हार गई. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में श्रीलंका की यह लगातार तीसरी हार थी. उन्हें सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए नीदरलैंड्स के खिलाफ हर हाल में जीतना जरूरी हो गया है. दूसरी ओर नीदरलैंड्स की टीम साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को उलटफेर का शिकार बनाकर आ रही है. लखनऊ में वे एक बार फिर उटफेर करना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: शतक ठोकने के बाद डेविड वॉर्नर ने 'पुष्पा' स्टाइल में किया सेलीब्रेट, वीडियो वायरल
प्वाइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर है श्रीलंका
वर्ल्डकप 2023 में श्रीलंका एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने कोई मुकाबला नहीं जीता है. इस वजह से वे प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर हैं. श्रीलंका की सबसे बड़ी परेशानी गेंदबाजी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंकाई गेंदबाजों ने जहां 400 से ऊपर रन दे दिए थे, तो पाकिस्तान के खिलाफ 350 के आसपास के स्कोर को चेज करवा दिया था. रेगुलर कप्तान दसुन शनाका के वर्ल्डकप से बाहर होने के कारण कुसल मेंडिस टीम की अगुवाई कर रहे हैं. मेंडिस चाहेंगे कि नीदरलैंड्स के खिलाफ प्वाइंट्स टेबल पर खाता खोलने का मौका नहीं जाने दें.
नीदरलैंड्स ने मचाई सनसनी
नीदरलैंड्स ने वर्ल्डकप 2023 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवर के अंदर तीन विकेट उखाड़ दिए थे. हालांकि डच टीम लय बरकरार नहीं रख पाई और पाकिस्तान ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. नीदरलैंड्स यह मैच हार गई. दूसरे मैच में उन्हें न्यूजीलैंड ने बड़ी हार थमाई. इसके बाद नीदरलैंड्स ने धर्मशाला में साउथ अफ्रीका को हराकर सनसनी मचा दिया. इस वर्ल्डकप में अफ्रीकी टीम गजब की फॉर्म में चल रही है और उन्हें नीदरलैंड्स ने हराकर साबित कर दिया कि वे सिर्फ वर्ल्डकप में हिस्सा लेने नहीं आए हैं.
लखनऊ की पिच का मिजाज
लखनऊ में अक्सर छोटे स्कोर बनते रहे हैं. आईपीएल 2023 के दौरान भी यहां काफी लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले थे. हालांकि वर्ल्डकप में लखनऊ की पिच काफी अच्छा खेल रही है. यहां तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के लिए बराबर मौका है. साउथ अफ्रीका ने यहां 300 से ऊपर का स्कोर खड़ा किया था. श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच भी एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नीदरलैंड्स के खिलाफ हर हाल में जीतने उतरेगा श्रीलंका, जानें लखनऊ की पिच का मिजाज