डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 की असली जंग अब शुरू हुई है क्योंकि सुपर फोर के मुकाबले शुरू हो गए हैं. एशिया कप 2023 के सुपर फोर के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थीं. अब बांग्लादेश के सामने एशिया कप में अपनी जगह बचाने के लिए 9 सितंबर को दूसरा मौका है. बांग्लादेश का सुपर फोर का दूसरा मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि श्रीलंका का यह पहला सुपर मुकाबला होगा.
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 9 सितंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका भिड़ने वाले हैं. यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. प्रेमदासा स्टेडियम के पुराने रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो इस मैदान पर अब तक कुल 155 वनडे मैच खेले गए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 84 बार और चेज करने वाली टीम 61 बार मैच जीत चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- 1 से 10 तक सब हुए आउट तो बावुमा ने अकेले ही बनाया ये रिकॉर्ड, जानकर कहेंगे 'वाह भई कप्तान'
कितना बनता है मैदान पर स्कोर
आर प्रेमदासा स्टेडियम के एवरेज स्कोर की बात की जाए तो पहली पारी का स्कोर 232 रन रहा है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 191 रहा है. इस पिच पर भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 375 रनों का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जबकि सबसे छोटा स्कोर 78 रनों का है, जो कि श्रीलंका की महिला टीम के नाम है.
पिच के मिजाज की बात करें तो कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी के लिए बेस्ट मानी जाती है, हालांकि इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी मानी जाती है. इतना ही नहीं, दूसरी पारी में यही परिच स्पिनर्स के लिए भी मदद लेकर आती है जिसके चलते रन बनाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आम तौर पर टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करती है.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट को मिला दूसरा Shoaib Akhtar, बॉलिंग देख फैंस के छूटे पसीने
खास बात यह है कि कोलंबों में फिलहाल बारिश का दौर जारी है. ऐसे में पिच का मिजाज बारिश के चलते बदल भी सकता है. वहीं अगर बारिश के चलते मैच रद्द होता है तो बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों को ही 1-1 अंक दे दिया जाएगा. बता दें कि भारत पाकिस्तान के 10 सितंबर को होने वाले मुकाबले को छोड़कर केवल एशिया कप के फाइनल मुकाबले के लिए ही रिजर्व डे रखा गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोलंबो में होगी श्रीलंका बनाम बांग्लादेश सुपर फोर की जंग, बारिश के बीच क्या बदलेगा पिच का मिजाज?