डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 में आज श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में टूर्नामेंट का सुपर फोर का दूसरा मैच खेला गया बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हो रहा यह मैच बांग्लादेश के लिए ज़्यादा अहम था क्योंकि वह सुपर 4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान से हार चुकी है. डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका जीत के साथ एशिया कप 2023 के फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करने के इरादे से उतरी थी और उसे आज अपने इरादों में कामयाबी भी मिली है.

मैच के लाइव अपडेट्स:

-श्रीलंका ने 21 रनों से जीता मैच 

बांग्लादेश के पिछले क्रम के बल्लेबाजों ने फैंस को उम्मीदें जरूर दीं लेकिन अंत में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों की करारी शिकस्त दी.

-जीत से तीन विकेट दूर श्रीलंका

बांग्लादेश के 8 विकेट गिर गए हैं और उसे जीत के लिए अभी 32 गेंदों में 50 रन बनाने हैं, जो कि टीम के लिए मुश्किल होता जा रहा है. 

-श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मैच पर कसा शिकंजा

बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने अब खेलना मुश्किल हो रहा है. महीश तीक्षणा और दशुन शनाका अब तक तीन विकेट ले चुके हैं. पथिराना और वेललेज के हाथ एक-एक विकेट लगा है. 

-मुश्फिकुर ने तौहीद के साथ संभाली पारी  

बांग्लादेश की लड़खड़ाती पारी को मुश्फिकुर रहीम ने तौहीद के साथ मिलकर संभाला है. मुश्फिकुर 25 और तौहीद 40 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. बांग्लादेश को जीत के लिए 92 रनों पर 110 रन बनाने हैं. बांग्लादेश का स्कोर 148 रन पहुंच गया है. 

-23 ओवर में बने केवल 94 रन

बांग्लादेशी टीम का चौथा विकेट भी गिर चुका है. 23 ओवर में टीम का स्कोर 94 रन है. श्रीलंका के लिए अब तक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज पस्त पड़ते दिख रहे हैं.

-कप्तान शाकिब के आउट होने से बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका

श्रीलंका को बांग्लादेश का तीसरा विकेट भी मिल गया है. कप्तान शाकिब अल हसन के जाने के बाद क्रीज पर मुश्फिकुर रहीम आए हैं. 18 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 80 रन है. उसे जीत के लिए अभी 175 रन चाहिए. 

-श्रीलंकाई कप्तान ने दिलाई दो सफलताएं.

बांग्लादेश के तेज रफ्तार से चल रही पारी पर श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने ब्रेक लगाया. उन्होंने दोनों ही ओपनर को चलता कर दिया. फिलहाल क्रीज पर लिटन दास और शाकिब अल हसन खेल रहे हैं. बांग्लादेश का स्कोर 15 ओवर में 65 रन हो गया है.

-बांग्लादेश की फिफ्टी पूरी

बांग्लादेश ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. क्रीज पर इस समय मोहम्मद नईम और मेहदी हसन डटे हुए हैं. 

-बांग्लादेश ने की तेज शुरुआत 

बांग्लादेश ने अपनी पारी की तेज शुरुआत की है. ओपनर्स मोहम्मद नईम और मेहदी हसन ने मिलकर 4 ओवर में ही बोर्ड पर 27 रन लगा दिए हैं.

-सदीरा का गिरा विकेट, बांग्लादेश को मिला 258 का लक्ष्य

सदीरा समरविक्रमा की बेहतरीन पारी का अंत हो गया है. वे अपना शतक पूरा नहीं कर सके. उनकी पारी की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश के सामने 258 रनों का लक्ष्य दिया है. 

-दशुन शनाका आउट

श्रीलंकाई कप्तान दशुन शनाका 24 बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने अपना हसन ने अपना तीसरा शिकार बनाया है. 

215 के पार श्रीलंका 

शनाका और  सदीरा के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी हैं. श्रीलंका अब तक 45 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बना चुकी है. 

-200 के पार पहुंची श्रीलंका

श्रीलंका बल्लेबाज सदीरा ने मुश्किल समय में सधी हुई पारी खेली है और वे फिलहाल अर्धशतक लगाने के बाद धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. श्रीलंका 5 विकेट खोकर अब तक 201 रन बना चुकी है. 

-श्रीलंका की आधी टीम आउट

बांग्लादेशी गेंदबाजी के सामने धनंजय डी सिल्वा का विकेट भी जल्दी गिर गया. वो 16 गेंदों में महज 6 रन ही बना सके. फिलहाल क्रीज पर नए बल्लेबाज कप्तान शनाका आए हैं. श्रीलंका अब तक 5 विकेट खोकर 38 ओवर में 171 रन बना चुकी है. 

-श्रीलंका को लगा चौथा झटका

चरिथ असालंक 23 गेंदों में 10 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार हुए हैं. श्रीलंका का स्कोर 33 ओवर के बाद अब 145 रन है. टीम के 4 विकेट गिर चुके हैं.

-बांग्लादेश ने 30 ओवर बाद किया कमबैक

30 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 131 रन हो गया है. टीम अब तक 3 विकेट खो चुकी है. बांग्लादेश की तरफ से शोरिफुल इस्लाम ने दो विकेट लेकर बांग्लादेश का मैच में कमबैक करा दिया है. हालांकि बांग्लादेशी फील्डर्स ने आज निराश किया है. 

-अर्धशतक के तुरंत बाद ही आउट हुए मेंडिस

कुशल मेंडिस ने श्रीलंका की आधी पारी पूरी होने के दौरान ही शानदार अर्धशतक जड़ा लेकिन शोरिफुल ने अब उन्होंने भी पवेलियन भेज दिया है. श्रीलंका की पारी शोरिफुल द्वार दो विकेट झटकने के बाद लड़खड़ा गई है. श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 26 ओवर के बाद 121 रन है. 

-शोरिफुल इस्लाम ने किया निसांका का शिकार

श्रीलंकाई ओपनर निसांका जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन 40 रन के स्कोर पर निसांका को बांग्लादेश के शोरिफुल इस्लाम ने अपना शिकार बना लिया. श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 24 ओवर में 109 रन हो गया है. 

-100 के पार श्रीलंकाई पारी

निसांका और मेंडिस के बीच जबरदस्त पार्टनरशिप जारी है और दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया है. बांग्लादेश की तरफ से अब तक आज कई मिस फील्ड देखने को मिले हैं जिसका श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बखूबी फायदा उठाय है. श्रीलंका का स्कोर फिलहाल 22 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 103 रन हो चुका है.

-विकेट की तलाश में बांग्लादेश 

श्रीलंकाई पारी के 16 ओवर पूरे होने के बाद टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है. टीम अब तक 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना चुकी है. निसांका 30 और मेंडिस 20 रनों पर खेल रहे हैं. बांग्लादेशी गेंदबाजी विकेट की तलाश में हैं. 

-10 ओवर में 50 के पार 

श्रीलंका टीम 10 ओवर के बाद 51 रन पर खेल रही है. फिलहाल क्रीज पर निसांका के साथ कुशल मेंडिस संभलकर खेल रहे हैं. 

-श्रीलंका को पहला झटका 

18 रन बनाकर ओपनर करुणारत्ने गेंदबाज हसन महमूद का शिकार हो गए है जिसके बाद बैटिंग के लिए कुशल मेंडिस आए हैं. श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 6 ओवर में 35 रन हो गया है.  

 -निसांका ने की धमाकेदार शुरुआत

तस्कीन अहमद के पहले ओवर में श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका ने दो चौके जड़कर आठ रना लिए हैं. पहले ओवर के खात्मे के बाद श्रीलंका 8 बना चुकी है. 

-बांग्लादेश ने जीता टॉस

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. श्रीलंका को  बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते मैच के पकड़ बनाने के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा. 

बारिश का भी है खतरा

सुपर फोर के इस मुकाबले के पहले कोलंबो में बारिश भी हुई थीं, जिसका असर मैच पर भी देखने को मिल सकता है. इस मैच को लेकर कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है.

ये हैं दोनों के स्क्वॉड्स

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, लिटन दास, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंज़ीद हसन तमीम, तंज़ीम हसन साकिब.

यह भी पढ़ें- बारिश भी नहीं बिगाड़ सकेगी भारत-पाकिस्तान मैच का मजा, फैंस के लिए आई बहुत बड़ी खुशखबरी

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), चैरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्ष्णा , डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिता, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sri lanka vs bangladesh asia cup 2023 live updates live cricket score super four dasun shanaka shakib al hasan
Short Title
बांग्लादेश के पक्ष में उछला सिक्का, श्रीलंका को मिला पहल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SL vs BAN
Date updated
Date published
Home Title

SL vs BAN: रोमांचक मुकाबले में हुई श्रीलंका की जीत, 48वें ओवर में ही ऑलआउट हो गई बांग्लादेश

Word Count
1272