इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयाविक्रमा को एक साल के लिए बैन कर दिया है. जयाविक्रमा ने आईसीसी के एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन किया था. एक साल के बैन के दौरान वह अंतिम 6 महीने के लिए सस्पेंड रहेंगे. अगस्त में आईसीसी ने जयाविक्रमा पर एंटी करप्शन कोड के दो उल्लंघनों का आरोप लगाया था. जयाविक्रमा ने कोड के आर्टिकल 2.4.7 के उल्लंघन की बात स्वीकार की है, जो ACU (एंटी करप्शन यूनिट) की जांच में बाधा डालने या देरी करने से संबंधित है.


ये भी पढ़ें: 'इस तरह की निराधार बातें क्यों?' ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होने की अफवाहों पर शमी का बड़ा बयान 


आईसीसी के अनुसार, जयाविक्रमा पर लगे आरोप इंटरनेशनल क्रिकेट और लंका प्रीमियर लीग (LPL) सं संबंधित हैं. उन्होंने एलपीएल के 2021 सीजन में जाफना किंग्स के लिए खेला था, जिसने दूसरी बार खिताब जीता था. वहीं इस साल उन्होंने दाम्बुला सिक्सर्स का प्रतिनिधित्व किया था. श्रीलंका के लिए आखिरी बार वह जून 2022 में खेले थे, जो टी20 इंटरनेशनल मुकाबला था.

ऐसा है जयाविक्रमा का इंटरनेशनल करियर

प्रवीण जयाविक्रमा ने टेस्ट क्रिकेट से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू किया था. इसी साल उन्होंने पहला वनडे और टी20I भी खेला. जयाविक्रमा ने श्रीलंका के लिए कुल 15 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 32 विकेट झटके हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह 5 मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं. वहीं इतने ही वनडे और टी20I में उनके नाम क्रमश: 5 और 2 विकेट हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Sri Lanka Cricketer Praveen Jayawickrama Banned ICC anti corruption code Lanka Premier League
Short Title
श्रीलंकाई क्रिकेटर पर लगा एक साल का बैन, ICC ने इस वजह से लिया एक्शन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sri Lanka Cricketer Praveen Jayawickrama Banned ICC anti corruption code Lanka Premier League
Date updated
Date published
Home Title

श्रीलंकाई क्रिकेटर पर लगा एक साल का बैन, ICC ने इस वजह से लिया एक्शन

Word Count
291
Author Type
Author