भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज खेली गई. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 3 - 1 से सीरीज हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगभग जगह पक्की कर ली है. वही भारत के लगातार तीसरे बार WTC Final में पहुंचने का सपना अधूरा रह गया.
वही WTC Final 2025 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी जगह बना ली है. जबकि सिडनी टेस्ट में मिली जीत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी WTC Final में जगह नहीं बना पाई है. हम आपको बताएंगे कि श्रीलंका की टीम कैसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है. वही ऑस्ट्रेलिया की टीम बाहर हो जाएगी.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंकतालिका का मौजूदा हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया 63.67 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. वही टीम इंडिया अभी तीसरे नंबर पर मौजूद है. भारत का अंक 50.00 % है. भारत WTC Final 2025 के रेस से बाहर हो चुकी है.
जबकि पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में से कोई भी भारत से आगे नहीं जा सकती है. वही श्रीलंका की टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 - 0 के अंतर से सीरीज जीत लेती है तो उसका अंक 53.85 % हो जाएगा. जबकि ऐसा होने पर ऑस्ट्रेलिया के पॉइंट पर्सेन्टेज घटकर 57.02 रहेंगे.
कैसे बाहर हो सकती है ऑस्ट्रेलिया
श्रीलंका की टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2 - 0 के अंतर से जीत लेती है. जबकि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का स्लो ओवर रेट की वजह से 8 अंक कट जाते है. तो ऐसी स्थिति में श्रीलंका की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. मगर ऐसा होना किसी चमत्कारिक संभावना से कम नहीं है.
लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन में इसी तरह बाहर हो चुके है. तब न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया की इस गलती का फायदा मिला थी और उसने फाइनल पर कब्जा भी कर लिया था.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया हो सकता है WTC Final से बाहर, जानिए किस वजह से कट जाएगा पत्ता