आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था. इस मैच में इशान किशन एसआरएच के लिए डेब्यू कर रहे थे और उन्होंने हैदराबाद के लिए पहला सीजन खेलते हुए पहले मैच में ही शतक जड़ दिया है. उन्होंने महज 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस शतक के बदौलत हैदराबाद की टीम ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. एसआरएच ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. 

इशान किशन ने जड़ा शतक

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया. किशन ने 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. इतना ही नहीं उन्होंने 47 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रनों की पारी खेली है. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल करियर का भी अपना पहला शतक पूरा कर लिया है. 

हैदराबाद ने बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. एसआरएच ने आरआर के खिलाफ 286 रन बनाए हैं. आईपीएल सबसे बड़ा स्कोर 287 रनों का है, जो हैदराबाद ने ही बनाया था. वहीं इसके अलावा तीसरे स्थान पर भी हैदराबाद है. टीम ने 277 रनों का स्कोर किया था. आईपीएल में हैदराबाद, 287, 286 और 277 रन बोर्ड पर लगा चुकी है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
srh vs rr live ishn kishan scored century in ipl 2025 sunrisers Hyderabad vs rajasthan royals live Rajiv Gandhi International Stadium
Short Title
हैदराबाद में आया इशान किशन का तूफान, SRH ने बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्को
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SRH vs RR, Ishan Kishan
Caption

SRH vs RR, Ishan Kishan

Date updated
Date published
Home Title

हैदराबाद में आया इशान किशन का तूफान, 45 गेंदों में जड़ा शतक; SRH ने बनाया आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 

Word Count
292
Author Type
Author