आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार 25 अप्रैल को हैदराबाद के रजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. एसआरएच बनाम एसआरएच मुकाबल काफी हाई-स्कोरिंग हो सकता है, क्योंकि आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के बीच ऐसा देखा गया है. एसआरएच ने पहले खेलते हुए 287 रन बनाए थे और इसके जवाब में आरसीबी ने भी 262 रन बना दिए थे. अंक तालिका में आरसीबी 2 अंक के साथ 10वें स्थान पर है. जबकि हैदराबाद 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. देखते हैं कि हैदराबाद की पिच कैसी है और यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसे फायदा मिलेगा. 


यह भी पढ़ें- आरसीबी के बाद पंजाब होगी बाहर? दिल्ली-मुंबई की बढ़ी टेंशन, देखें सीएसके का हाल


हैदराबाद की पिच रिपोर्ट

हैदराबाद के रजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर कई बार हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखे गए है. आईपीएल 2024 में इस मैदान पर एसआरएच ने 277 रनों का स्कोर भी बनाया है और इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 246 रन भी बना दिए थे. यहां पर चौके-छक्कों की बरसात होती रहती है और साथ ही यहां की बाउंड्री भी छोटी है. एसआरएच बनाम आरसीबी मुकाबला भी काफी हाई-स्कोरिंग हो सकता है. इस मैदान पर 72 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 32 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 40 मैचों में जीत हासिल की है. इस वजह से यहां कप्तान टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते हैं. 

किस टीम का पलड़ा भारी

आरसीबी और एसआरएच के बीच आईपीएल में अब तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान हैदराबाद ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि बेंगलुरु ने 10 मैच जीते है. हालांकि एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है. दोनों टीमें के बीच काफी हाई-स्कोरिंग मुकाबले भी हुए है और दोनों ही इस सीजन में एक दूसरे का सामना कर चुकी है, जिसमें एसआरएच ने बाजी मारी थी. अब आरसीबी अपनी हार का बदला लेना चाहेगी. अब देखना ये है कि एसआरएच अपना दबदबा बनाए रखती है या आरसीबी जीत के साथ वापसी करेगी. 

दोनों टीमें का फुल स्क्वाड

हैदराबाद- अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह और जथावेध सुब्रमण्यन.

बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह और सौरव चौहान.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
srh vs rcb pitch report rajiv gandhi international stadium pitch analysis travis head virat kohli pat cummins
Short Title
आरसीबी के खिलाफ आएगा एसआरएच का भूचाल? जानें कैसी है हैदराबाद की पिच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आईपीएल 2024, एसआरएच बनाम आरसीबी पिच रिपोर्ट (SRH vs RCB Pitch Report)
Caption

आईपीएल 2024, एसआरएच बनाम आरसीबी पिच रिपोर्ट (SRH vs RCB Pitch Report)

Date updated
Date published
Home Title

आरसीबी के खिलाफ आएगा एसआरएच का भूचाल? जानें कैसी है हैदराबाद की पिच 

Word Count
511
Author Type
Author