इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत शनिवार 22 मार्च से होने जा रहा है. इस लीग का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच इडन गार्डन में खेला जाएगा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मुकाबला रविवार 23 मार्च को खेलेगी. ये डबल हेडर मुकाबला होगा और हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने पिछले सीजन कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. इस बार यानी आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकती है और आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बना सकती है. लेकिन इसके लिए टीम को एक अच्छी प्लेइंग इलेवन बनानी होगी. आइए जानते हैं कि हैदराबाद की आईपीएल 2025 में प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक सिर्फ एक बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. डेविड वॉर्नर की कप्तानी में एसआरएच ने 2016 में टाइटल जीता था. हालांकि पिछले सीजन भी टीम फाइनल तक पहुंच गई थी. लेकिन फाइनल में टीम को केकेआर से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस बार टीम सभी चुनौतियों के लिए तैयार है. इस बार आईपीएल में हैदराबाद 300 रनों का आंकड़ा भी पार कर सकती है. 

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ब्रायडन कार्स, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और राहुल चाहर. 

इम्पैक्ट प्लेयर- एडम जम्पा, अथर्व तायडे, कामिंदु मेंडिस, जयदेव उनादकट.

सनराइजर्स हैजराबाद  

पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम जम्पा, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदव उनादकट, ब्रायडन कार्स, कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा और सचिन बेबी.

यह भी पढ़ें- खूंखार दिख रही है Punjab Kings की टीम, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका; यहां देखें Predicted Playing XI

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
srh predicted xi for ipl 2025 pat cummins sunrisers Hyderabad playing 11 travis head abhishek sharma mohammed shami
Short Title
Pat Cummins की टीम इस बार बना डालेगी 300 रन? देखें SRH की Predicted Playing XI
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
srh predicted xi.
Caption

srh predicted xi.

Date updated
Date published
Home Title

Pat Cummins की टीम इस बार बना डालेगी 300 रन? यहां देखें SRH की Predicted Playing XI

Word Count
321
Author Type
Author