पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बाबर आजम ने धमाकेदार वापस की. बाबर ने एक ही दिन में दो अर्धशतक जड़े. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 81 रन की पारी खेलकर आलोचकों को बता दिया कि उनका बल्ला अभी खामोश नहीं है. बाबर ने कप्तान शान मसूद के साथ बड़ी साझेदारी की. जिसकी बदौलत तीसरे दिन रविवार को फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर 213 रन बनाए.
इस मैच में कप्तान शान मसूद और बाबर आजम की जोड़ी ने एक और कारनामा कर दिखाया है. उनकी पार्टनशिप ने इमरान फरहत और तौफीक उमर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. शान और बाबर ने पहले विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी की. जबकि इससे पहले इमरान फरहत और तौफीक उमर ने 2003 में पाकिस्तान के लिए 137 रन की सबसे बड़ी पार्टनरशिप ओपनिंग की थी.
बता दें कि कप्तान शान मसूद 166 गेंद पर 102 रन बनाकर खेल रहे हैं. तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से कुछ पहले बाबर आजम को पवेलियन लौटा दिया. स्टंप उखड़ने के समय मसूद के साथ नाइटवॉचमैन खुर्रम शहजाद 8 रन पर खेल रहे थे. पाकिस्तान को हालांकि पारी की हार से बचने के लिए अब भी 208 रन की जरूरत है, क्योंकि उसकी टीम दक्षिण अफ्रीका के 615 रन के जवाब में पहली पारी में 194 रन पर आउट हो गई थी.
.@babarazam258 and @shani_official become the first Asian opening pair to have a 200-plus partnership in South Africa 🤝
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 5, 2025
Babar is dismissed after a solid 81 🏏#SAvPAK pic.twitter.com/50Em4u6xri
पाकिस्तान की बल्लेबाजी हुई ध्वस्त
पाकिस्तान ने पहली पारी तीन विकेट पर 64 रन से आगे बढ़ाई, लेकिन बाबर आजम (58) और मोहम्मद रिजवान (46) को छोड़कर उसका कोई भी अन्य बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे पाया. जिसके कारण टीम को फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा. साउथ अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबाडा ने 3, जबकि केशव महाराज और क्वेना मफाका ने 2-2 विकेट झटके.
साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट मैच जीत कर जून में लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुका है, जहां उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
PAK vs SA: बाबर आजम का गरजा बल्ला, एक ही दिन में जड़े 2 अर्धशतक, बनाया नया रिकॉर्ड