पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बाबर आजम ने धमाकेदार वापस की. बाबर ने एक ही दिन में दो अर्धशतक जड़े. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 81 रन की पारी खेलकर आलोचकों को बता दिया कि उनका बल्ला अभी खामोश नहीं है. बाबर ने कप्तान शान मसूद के साथ बड़ी साझेदारी की. जिसकी बदौलत तीसरे दिन रविवार को फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर 213 रन बनाए.

इस मैच में कप्तान शान मसूद और बाबर आजम की जोड़ी ने एक और कारनामा कर दिखाया है. उनकी पार्टनशिप ने इमरान फरहत और तौफीक उमर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. शान और बाबर ने पहले विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी की. जबकि इससे पहले इमरान फरहत और तौफीक उमर ने 2003 में पाकिस्तान के लिए 137 रन की सबसे बड़ी पार्टनरशिप ओपनिंग की थी.

बता दें कि कप्तान शान मसूद 166 गेंद पर 102 रन बनाकर खेल रहे हैं. तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से कुछ पहले बाबर आजम को पवेलियन लौटा दिया. स्टंप उखड़ने के समय मसूद के साथ नाइटवॉचमैन खुर्रम शहजाद 8 रन पर खेल रहे थे. पाकिस्तान को हालांकि पारी की हार से बचने के लिए अब भी 208 रन की जरूरत है, क्योंकि उसकी टीम दक्षिण अफ्रीका के 615 रन के जवाब में पहली पारी में 194 रन पर आउट हो गई थी.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी हुई ध्वस्त
पाकिस्तान ने पहली पारी तीन विकेट पर 64 रन से आगे बढ़ाई, लेकिन बाबर आजम (58) और मोहम्मद रिजवान (46) को छोड़कर उसका कोई भी अन्य बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे पाया. जिसके कारण टीम को फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा. साउथ अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबाडा ने 3, जबकि केशव महाराज और क्वेना मफाका ने 2-2 विकेट झटके. 

साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट मैच जीत कर जून में लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुका है, जहां उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
south africa vs pakistan 2nd test highlights Babar Azam hit 2 half centuries in a day new record in Pakistan Shan Masood
Short Title
बाबर आजम का गरजा बल्ला, एक ही दिन में जड़े 2 अर्धशतक, बनाया नया रिकॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Babar azam
Caption

Babar azam

Date updated
Date published
Home Title

PAK vs SA: बाबर आजम का गरजा बल्ला, एक ही दिन में जड़े 2 अर्धशतक, बनाया नया रिकॉर्ड

Word Count
395
Author Type
Author