डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीकी बब्बर शेरों ने पुणे में कीवियों का शिकार कर लिया है. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) के 32वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने गेंद और बल्ले से धमाल मचाते हुए न्यूजीलैंड को 190 रन से रौंद दिया. यह 1999 के बाद प्रोटियाज टीम की कीवियों पर पहली जीत है. क्विंटन डिकॉक और रासी वान दर दुसें की जबरदस्त शतकीय पारियों की मदद से साउथ अफ्रीका ने 357 रन का बड़ा टारगेट सेट किया. फिर मार्को यानसन और केशव महाराज की धारदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को 167 पर ही ढेर कर दिया. वर्ल्डकप इतिहास में न्यूजीलैंड की यह दूसरी सबसे बड़ी हार है. धमाकेदार जीत के साथ साउथ अफ्रीका प्वाइंट्स टेबल में फिर से नंबर एक पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: क्विंटन डिकॉक ने World Cup 2023 में चौथा शतक जड़ा, जानें कौन कौन से रिकॉर्ड हुए ध्वस्त 

डिकॉक और रासी के शतकीय हमलों के बाद मिलर का तूफान

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. ट्रेंट बोल्ट ने साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को आउट कर पहली सफलता दिलाई. इसके बाद डिकॉक और रासी के बीच 200 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. इस दौरान डिकॉक ने इस वर्ल्डकप का अपना चौथा शतक जड़ा. वह किसी एक वर्ल्डकप में चार शतक ठोकने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने. यही नहीं इस साउथ अफ्रीकी धुरंदर ने जारी टूर्नामेंट में 500 रन भी पूरे किए. वह किसी वर्ल्डकप एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जैक कैलिस (485) से आगे निकल गए. डिकॉक (114) के आउट होने के कुछ ही देर बाद रासी ने भी अपना शतक पूरा किया. 

इसके बाद उन्होंने पांचवें गियर बल्लेबाजी शुरू की और अगली 17 गेंदों में 33 रन कूट दिए. उनके आउट होने तक मिलर भी जम चुके थे और लगातार हवाई फायर कर रहे थे. जिमी नीशम की गेंद पर छक्का जड़कर उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में पचासा ठोका. जिसमें 2 चौके और चार छक्के शामिल थे. हालांकि इसकी अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए. यह साउथ अफ्रीकी पारी की सेकेंड लास्ट गेंद थी. आखिरी गेंद का सामना करने आए एडन मारक्रम ने छक्का जड़ दिया.

फ्लॉप हुए कीवी बल्लेबाज

बड़े लक्ष्य के दबाव में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से बिखर गई. पिछले मैच की तरह उन्होंने कोई लड़ाई नहीं दिखाई. 100 रन तक न्यूजीलैंड ने छह विकेट गंवा दिए थे. कीवी टीम के सामने एक बड़ी हार दिख रही थी. देखत-देखते ही स्कोर 110 रन पर 8 विकेट हो गया. ग्लेन फिलिप्स ने ट्रेंट बोल्ट के साथ मिलकर टीम को 133 तक पहुंचाया. बोल्ट के आउट होने के बाद मैट हेनरी आए. वह चोट के कारण अपना ओवर पूरा नहीं कर पाए, लेकिन जानते थे कि नेट रनरेट को बड़े नुकसान से बचाने के लिए कुछ रन चाहिए. ऐसे में उन्होंने फिलिप्स का साथ देना सही समझा. आखिरी विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी हुई. जिसमें सारे रन फिलिप्स ने ही बनाए. लेकिन इससे न्यूजीलैंड को थोड़ी राहत जरूर मिली. फिलिप्स 60 रन के साथ न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक स्कोरर रहे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
South Africa Beat New Zealand by 190 runs SA vs NZ Highlights World Cup 2023 Quinton de Kock van der Dussen
Short Title
साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से रौंदा, खत्म किया 24 साल का सूखा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SA vs NZ
Caption

SA vs NZ

Date updated
Date published
Home Title

साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से रौंदा, खत्म किया 24 साल का सूखा

Word Count
537