डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के लिए क्रिकेट का ये सीजन काफी व्यस्त रहने वाला है. वेस्टइंडीज के बाद टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जा रही है. वहीं इसके तुरंत बाद एशिया कप शुरू हो जाएगा. जब कि एशिया कप के बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से सीरीज होनी है और फिर आ जाएगा टी20 वर्ल्ड कप. इस बिजी शेड्यूल को देखते हुए बीसीसीआई ने ना सिर्फ बड़े खिलाड़ियों को बल्कि टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भी कुछ दिन आराम देने का मन बनाया है.
द्रविड़ टीम के साथ नहीं होंगे इसे लेकर ज्यादा टेंशन लेने की बात नहीं है, क्योंकि टीम इंडिया को समझाने सिखाने के लिए बीसीसीआई ने द्रविड़ की ही टक्कर के एक पूर्व खिलाड़ी को टीम के साथ भेजने का फैसला किया.
कौन है ये हेड कोच
टीम इंडिया जिम्बाब्वे के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त खेलने जा रही है. ऐसे में टीम इंडिया को बेहतर ट्रेनिंग देने की गारंटी के लिए बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को राहुल द्रविड़ की जगह टीम का हेड कोच बनाया है. लक्ष्मण के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर साईराज बहुतुले और ऋषिकेश कानितकर भी टीम की मदद के लिए साथ रहेंगे.
पहले भी आ चुके हैं टीम के काम
लक्ष्मण, बहुतुले और कानितकर की तिकड़ी पहले भी टीम इंडिया के काम आ चुकी है. जिस समय द्रविड़ टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच के लिए तैयार कर रहे थे. तब भी लक्ष्मण ने बतौर हेड कोच यूके दौरे पर टीम इंडिया का साथ दिया था. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस दौरे में आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेले थे और इंग्लैंड में दो वॉर्म-अप मैच भी खेले थे. यही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी में भी टी20 सीरीज खेलने उतरी टीम इंडिया के पहले मैच में भी लक्ष्मण ही हेड कोच रहे थे. जब कि द्रविड़ ने दूसरे मैच से चार्ज संभाला था.
Asia Cup में जिसने ठोके सबसे ज्यादा रन, उसे ही टीम में देखना तक नहीं चाहते Babar Azam, ये है वजह
गांगुली के करीबी हैं लक्ष्मण
लक्ष्मण अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी के कोच हैं और द्रविड़ की गैरमौजूदगी में वो आगे भी टीम इंडिया के संकटमोचक के तौर पर काम करते रहेंगे. लक्ष्मण मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के भी अच्छे दोस्तों में से एक है. राहुल द्रविड़ की ही तरह लक्ष्मण भी गांगुली को बेहद प्यारे हैं और गांगुली चाहते हैं कि लक्ष्मण भी टीम की हर मुमकिन मदद करें और प्लेयर्स को जरूरी टिप्स दें.
भारत बनाम जिम्बाब्वे कब, कहां और कैसे देख सकेंगे?
सीरीज का पहला वनडे मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा. जब कि दूसरा 20 अगस्त और तीसरा व आखिरी वनडे 22 अगस्त को खेला जाएगा. सीरीज के सभी मैच हरारे क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेले जाएंगे. Ind vs Zim Live Streaming सोनी लिव एप (SonyLiv) पर देख सकेंगे और टीवी पर मैच सोनी नेटवर्क (Sony) पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sourav Ganguly का करीबी ये खिलाड़ी बना टीम इंडिया का कोच, कहीं से भी नहीं है Rahul Dravid से कम