पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की कार गुरूवार को दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे पर एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गई. खबर है कि सौरव गांगुली एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बर्दवान जा रहे थे तभी दंतनपुर के पास एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इतना ही नहीं अचानक ट्रक के सामने आ जाने से उनके ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया. अचनाक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गई.
दो गाड़ियां बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त
राहत की बात ये है कि इस हादसे में सौरव गांगुली और उनके काफिले में शामिल किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है. वहीं खबर है कि गांगुली के काफिले के दो गाड़िया बुरी तरह छतिग्रस्त हुई है. हादसे से सभी लोग घबराकर गाड़ियों से निकलकर बाहर खड़े हो गए. सौरव गांगुली भी करीब 10 मिनट तक रोड पर खड़े रहे. जब स्तिथि सामन्य हुई तो गांगुली वहां से रवाना हुए.
रोड पर खड़े रहे गांगुली
इसके बाद सौरव गांगुली ने बर्दवान विश्वविद्यालय में आयोजित प्रोग्राम में शिरकत की. बता दें कि सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष हैं. सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बढ़िया और शानदार कप्तान के रूप में जाना जाता है. सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम कई किर्तिमान स्थापित किए हैं. इनके समय में टीम विदेशों में भी जाकर अच्छा प्रदर्शन करती थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sourav ganguly car accident
बाल-बाल बचे पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली, दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे पर कार हुई दुर्घटना का शिकार