डीएनए हिंदी: खिलाड़ियों की बायोपिक पर कई हिट फिल्में बन चुकी हैं. एमएस धोनी और कपिल देव के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक बनने वाली है. खबर है कि दादा की जिंदगी को पर्दे पर उतारने के लिए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor To Play Ganguly) को चुना गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की जिंदगी के कई अनछुए पहलू भी सामने आएंगे. चर्चा तो यहां तक है कि खुद गांगुली इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.
सौरव गांगुली ने दे दी है स्क्रिप्ट की मंजूरी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सौरव गांगुली ने स्क्रिप्ट की मंजूरी दे दी है और वह रणबीर कपूर के उनका रोल निभाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. चर्चा तो यहां तक है कि इस फिल्म में क्रिकेट, ड्रेसिंग रूम से लेकर उनकी जिंदगी से जुड़े विवादों को भी दिखाया जाएगा. रणबीर कपूर इससे पहले संजय दत्त की बायोपिक करने के लिए भी तारीफें बटोर चुके हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यह बायोपिक 'लव फिल्म्स' प्रोड्यूस करने जा रहा है.
यह भी पढे़ं: वेलिंगटन में फिर दिखेगा एंडरसन-ब्रॉड का जलवा या कीवी टीम करेगी पलटवार, जानें बासिन रिजर्व की पिच का हाल
जल्द शुरू होगी कोलकाता में शूटिंग
बताया जा रहा है कि स्क्रिप्ट का काम पूरा हो चुका है और बायोपिक की शूटिंग जल्द ही कोलकाता में शुरू होने वाली है. इसके लिए लोकेशन सर्च जारी है. इस बायोपिक में कैमियो रोल में महेंद्र सिंह धोनी भी दिख सकते हैं. अब देखना है कि यह कैमियो धोनी के स्टिल फुटेस से लिया जाएगा या फिर कोई एक्टर उनका किरदार निभाने वाला है. एमएस धोनी की लाइफ पर बनी बायोपिक में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, भारत को हराने के लिए चुने विराट-रोहित के सितारे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sourav Ganguly की बायोपिक में खुलेंगे टीम इंडिया के कई राज़, यह रोमांटिक हीरो करेगा दादा का रोल