डीएनए हिंदी: चीन में जारी एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने देश का परचम शान से लहरा दिया है. श्रीलंका के खिलाफ फाइनल के लो स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया की जीत के चलते भारत ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. इस फाइनल मैच में स्मृति मंधाना ने बेहतरीन पारी खेली थी. इस बीच टीम इंडिया के फैंस की चीन में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली है. एक चाइनीज क्रिकेट फैंन ने फाइनल मैच में बेहतरीन पारी खेलने वाली प्लेयर स्मृति मंधाना को 'देवी' को बताया है.
दरअसल, जब कुछ मैच के दौरान भारतीय फैंस स्मृति मंधाना बेहतरीन पारी खेल रही थीं, तो उस दौरान ही भारतीय फैंस का ध्यान एक चाइनीज फैन पर गया. इस चाइनीज फैन का नाम वेई जेन्यू है. वेई के हाथ में एक पोस्टर भी था, जिसमें लिखा, 'Mandhana The Goddess'
यह भी पढ़ें- बाबर आजम एंड टीम को मिली बहुत बड़ी खुशखबरी, भारत सरकार ने जारी किया वीजा
स्मृति मंधाना का जबरा फैन
जियोग्राफी के छात्र वेई टीम इंडिया की धुआंधार प्लेयर स्मृति मंधाना के बड़े फैन है. वे बीजिंग से खास स्मृति मंधाना का मैच देखने के लिए ही 100 युआन खर्च कर के आए थे. बता दें कि चीन में क्रिकेट को लेकर लंबे वक्त से विस्तार देने के प्रयास जारी है लेकिन अभी तक इसमें कुछ खास प्रगति नहीं हुई है.
हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया के फैंस की संख्या काफी ज्यादा है. स्मृति मंधाना के फैन वेई को कई भारतीय फैंस ने भी घेर लिया. वेई ने कहा है कि वो स्मृति के बड़े फैन हैं और जब स्मृति फॉर्म में होती हैं तो उनकी बैटिंग देखना शानदार एक्सपीरियंस होता है. इसीलिए वो बीजिंग से हांग्जो आए थे.
यह भी पढ़ें- रन आउट होकर जा रहे बल्लेबाज को बांग्लादेश ने बुला लिया वापस, हैरान कर देगा ये वाकया
बीजिंग से की थी रात भर की लंबी यात्रा
वेई ने स्मृति मंधाना का मैच देखने के लिए रात भर की लंबी यात्रा की और 100 युआन केवल मैच के टिकट पर खर्च कर दिए. बता दें कि वेई क्रिकेट के बड़े फैन है और 2019 के विश्व कप के बाद से ही वो खूब क्रिकेट खेलने लगे थे. हालांकि वे स्मृति मंधाना की सबसे बड़ी फैन है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बीजिंग से मैच देखने आया स्मृति मंधाना का 'जबरा फैन', चीनी छात्रा ने क्रिकेटर को बताया देवी