डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में श्रीलंका की शुरुआत निराशाजनक रही और नामीबिया के हाथों शर्मनाक हार मिली थी. दूसरे मुकाबले में दासुन शनाका एंड कंपनी ने अच्छी वापसी टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है. श्रीलंका ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत यूएई को 79 रनों से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें भी जिंदा रखी हैं. इस मैच में खास चर्चा भारतीय मूल के कार्तिकेय मयप्पन की भी हो रही है जिन्होंने हैट्रिक ली है. चेन्नई में जन्मे कार्तिक यूएई से खेलते हैं.
गेंदबाजों के दम पर श्रीलंका की बड़ी जीत
श्रीलंकाई बल्लेबाजों का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2022 के दोनों मैचों में औसत ही रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दासुन शनाका की टीम ने यूएई को 153 रनों का लक्ष्य दिया था. 15वें ओवर में कार्तिक मयप्पन की हैट्रिक ने श्रीलंकाई आक्रमण को ध्वस्त कर दिया और स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं बन सका था. हालांकि टारगेट का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 73 रन पर ही सिमट गई. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से विपक्षी बल्लेबाजों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज को धूल चटाने के बाद स्कॉटलैंड के सामने आयरलैंड, लाइव टेलीकास्ट डिटेल जानें यहां
कार्तिक मयप्पन रहे मैच के हीरो
इस मैच में जीत भले ही श्रीलंका को मिली हो लेकिन ज्यादा चर्चा कार्तिक मयप्पन की ही हो रही है. 15वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर मयप्पन ने तीन श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. लेग स्पिनर मयप्पन 22 साल के हैं और मूल रूप से उनका परिवार चेन्नई का रहने वाला है. उन्होंने 3 गेंदों पर श्रीलंका के 3 स्टार बल्लेबाजों भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका और कप्तान दासुन शनाका को आउट किया. 22 साल के स्पिनर ने वर्ल्ड कप 2022 में पहली हैट्रिक ली है. पिछले वर्ल्ड कप में कुल 3 गेंदबाजों ने हैट्रिक ली थी.
यह भी पढ़ें: WC 2022: चेन्नई के कार्तिक मयप्पन ने ली हैट्रिक, श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को बनाया शिकार
प्लेइंग 11
श्रीलंकाः पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, महेश तीक्ष्णा
यूएईः चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, काशिफ दाउद, वृत्य अरविंद (विकेटकीपर), आर्यन लाखरा, बेसिल हमीद, चुंदंगापॉयल रिजवान (कप्तान), अयान अफजल खान, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान
- Log in to post comments

sl vs uae t20 world cup 2022
श्रीलंका ने की जोरदार वापसी, 79 रनों से यूएई को हराकर टूर्नामेंट में जिंदा रखी उम्मीदें