श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही थी. इस सीरीज का दूसरा मैच 26 सितंबर से खेला गया था, जिसे श्रीलंका ने एक पारी और 154 रनों से जीत लिया है. इस जीत के साथ टीम ने न्यूजीलैंड की लंका लगा दी है और सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. श्रीलंका की ओर से कामिंदु मेंडिस ने दमदार प्रदर्शन किया, जबकि गेंदबाजी में निशान पेरिस और प्रभात जयसूर्या गदर काट दिया.
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. इस दौरान टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 602 रन बना दिए थे. टीम के लिए कामिंदु मेंडिस ने नाबाद 182 रन और कुस मेंडिस ने नाबाद 106 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दिनेश चांदीमल ने 116 रनों की पारी खेली. इस मैच में श्रीलंका की ओर से कुल 3 शतक और एक अर्धशतक लगा. एंजेलो मैथ्यूज ने 88 रन बनाए. हालांकि इस विशाल लक्ष्य को पार कर पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं था.
ऐसी रही न्यूजीलैंड की पहली पारी
न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया और सिर्फ 88 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए सबसे बड़ी पारी मिचेल सेंटनर ने 29 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा रचिन रवींद्र 10 और डेरिल मिचेल 13 रन बना सके. हालांकि श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या गदर काट दिया और कुल 6 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा निशान पेरिस ने 3 विकेट लिए और असिथा फर्नांडो ने 1 विकेट चटकाया. उसके बाद श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन खिलवाया था.
न्यूजीलैंड ने खेला फॉलोऑन
न्यूजीलैंड 88 रनों पर ढेर होने के बाद फॉलोऑन खेलने मैदान पर दोबारा उतरी. हालांकि टीम का पहला विकेट शून्य पर ही गिर गया था. लेकिन उसके बाद दूसरा विकेट 97 रनों के स्कोर पर गिरा. हालांकि इसके बाद 121 रनों पर 5 विकेट गिर गए. लेकिन बाद में बल्लेबाजों ने पारी को संभाल लिया था. लेकिन 216 रनों के स्कोर पर टीम का छठा विकेट गिर गया. इस तरह टीम 360 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस पारी में श्रीलंका की ओर से निशान पेरिस ने 6 विकेट चटकाए. जबकि प्रभात जयसूर्या 3 विकेट ले सकें. वहीं कप्तान सिल्वा ने भी एक विकेट लिया.
यह भी पढे़- Shubman Gill और Ananya Panday एक दूसरे को कर रहे हैं डेट? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड का किया सूपड़ा साफ, सीरीज को 2-0 से किया अपने नाम