डीएनए हिंदी: क्वालीफायरर्स की चुनौती पार करने के बाद श्रीलंका ने सुपर 12 में भी शानदार आगाज किया है. रविवार को ग्रुप 1 के पहले तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने आयरलैंड को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 128 रन बनाए. हैरी टैक्टर और पॉल स्टार्लिंग ने अच्छा योगदान दिया. 129 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका ने 15 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत ने श्रीलंका को दो महत्वपूर्ण अंक दे दिए हैं.
T20 World Cup Points table: दिलचस्प हो चला है 'महायुद्ध', देखें पूरी अंक तालिका
टॉस जीतकर आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया लेकिन लहीरू कुमारा ने उनके फैसले को गलत साबित कर दिया और कप्तान एंड्र्यू बेलबिरनी को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद टकर को महीश तिक्षणा ने आउट कर दिया. पावरप्ले तक आरयलैंड ने 40 रन बनाए थे और दो विकेट गंवा दिया था. इसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे जिसकी वजह से आयरलैंड की रनगति तेज नहीं हो पाई और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 128 रन बना सकी. श्रीलंका की ओर से महीश तिक्षणा और वनिंदु हसरंगा ने दो-दो विकेट झटके तो बाकी सभी गेंदबाजों ने एक एक विकेट हासिल किए.
India vs Pakistan T20: राष्ट्रगान पर रोहित शर्मा का चेहरा देख भावुक हुए फैंस, बोले- रोना निकल गया
129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत धमाकेदार रही और पहले 6 ओवर में दोनो सलामी बल्लेबाजों ने बिना किसी नुकसान के श्रीलंका को 50 के स्कोर तक पहुंचा दिया. धनंजय डी सिल्वा 31 रन बनाकर आउट हुए. ये एक मात्र विकेट था जो श्रीलंका का गिरा उसके बाद कुसल मेडीज के साथ मिलकर चरिथ असलंका ने पारी संभाली और टीम को जीत दिला दी. कुसल मेंडीज ने शानदार पारी खेली और 68 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. असलंका ने भी नाबाद 31 रनों की पारी खेली. इस जीत ने श्रीलंका को ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
43 गेंद पर बनाए 68 रन और बन गए प्लेयर ऑफ द मैच, श्रीलंका के लिए खुदा बना ये बल्लेबाज